धनबाद : बिजनसमैन ने SSP से कहा- अमन गैंग मांग रहा रंगदारी, कैसे करें कारोबार
कोयला राजधानी धनबाद में बिजनसमैन को लगातार अमन सिंह व आशीष रंजन के नाम पर रंगदारी का फोन आ रहा है। बदमाश वाट्सएप काल या फिर इंटरनेशनल नंबर से फोन करते हैं। फोन नहीं उठाने पर मैसेज करते हैं। गंदी - गंदी गालियां देते हैं। रंगदारी की मांग करते हैं।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में बिजनसमैन को लगातार अमन सिंह व आशीष रंजन के नाम पर रंगदारी का फोन आ रहा है। बदमाश वाट्सएप काल या फिर इंटरनेशनल नंबर से फोन करते हैं। फोन नहीं उठाने पर मैसेज करते हैं। गंदी - गंदी गालियां देते हैं। रंगदारी की मांग करते हैं। ऐसे में बिजनसमैन कैसे धंधा करेंगे। धंधा करना मुश्किल हो गया है। यह परेशानी धनबाद के व्यावसायियों ने गुरुवार को धनबाद जिला चैंबर आफ कामर्स के साथ पुलिस की बैठक में एसएसपी के समक्ष रखी।
साहिबगंज महिला थानेदार रूपा तिर्की मौत मामलाः CBI ने पोस्टमार्टम करनेवाले डॉक्टरों से की पूछताछ
पुलिस के साथ बिजनसमैन ने जोड़ाफाटक स्थित इंडस्ट्रीज एंड कामर्स एसोसिएशन में बैठक की। बैठक में एसएसपी संजीव कुमार, सिटी एसपी आर रामकुमार एएसपी मनोज स्वर्गियारी, डीएसपी अमर कुमार पांडेय, बैंक मोड़ थाना प्रभारी रणधीर सिंह, धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद, धनबाद थाना प्रभारी विनय कुमार, सरयढेला थाना प्रभारी किशोर तिर्की व ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश्वर प्रसाद वर्मा समेत बैंकमोड़ के बिजनसमैन मौजूद थे।
चोरी - छिनतई से भी परेशान हैं बिजनसमैन
बिजनसमैन ने कहा कि वे लोग चोरी छिनतई से भी परेशान हो चुके हैं। पिछले कुछ दिनों में कई दुकानों में चोरी हो गयी है। चोर का कुछ पता भी नहीं चल पा रहा है। हालांकि इस पर एसएसपी संजीव कुमार ने कहा है कि पुलिस इन चोरों को पकड़ने के लिए लगातर प्रयासरत है। पुलिस अमन गैंग के अधिकांश क्रिमिनलों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने जूही किया मोटर्स में बमबाजी करने का खुलासा कर आरोपियों जेल भेज चुकी है। बिजनसमैन ने एसएसपी से ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की मांग की।
बिजनसमैन की ओर से बैठक में चेतन गोयनका, अजय नारायण लाल, श्याम नारायण गुप्ता, नंदू अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, अनिल सिंह, संजीव अग्रवाल, दीपक सांवड़िया, मनोज मोदी, राजेश गुप्ता, महावीर शर्मा, प्रमोद गोयल, ललित जगनानी, दीपक कुमार, प्रदीप सिंह, रामदास राजभर, राज कुमार महतो, सुनील पाण्डेय, मिहिर दत्ता, आरिफ सिद्दि्की, उमेश दसौंधी, कमलेश त्रिवेदी, प्रेम गंगेसरिया, सुभाशीष राय, राजेश खंडेलवाल, सचिन गुप्ता, संजय लोधा, विजय तुलस्यान, काली प्रसाद, विजय शर्मा, दिलीप सुभिकी, राजेश कुमार गुप्ता, ज्ञानदेव अग्रवाल, मुर्तुजा अंसारी, अशोक सराफ, राजेश रिटोलिया, मनोज गुप्ता, अजय विश्वकर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, नितेश बजानिया, विनोद कुमार अग्रवाल, दिनेश कुमार मंडल, आशीष समेत अन्य उपस्थित थे।