मुजफ्फरपुर : महिला पुलिस कांस्टेबल का ASI ने किया यौन शोषण, अश्लील वीडियो बनाया
मुजफ्फरपुर टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के एएसआइ जितेंद्र पासवान पर महिला पुलिस कांस्टेबल की इज्जत लूटने व ब्लैकमेल करने का आरोप लगायी है। महिला कांस्टेबल ने जांच टीम के अपना बयान दर्ज कराया है। एसएसपी ने आरोपी एएसआइ को लाइन क्लोज कर दिया है।
- धमकी देने और ब्लैकमेल करने के आरोप
- प्रपोज करने को लाए फूल सुंघाकर ASI ने किया बेहोश
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के एएसआइ जितेंद्र पासवान पर महिला पुलिस कांस्टेबल की इज्जत लूटने व ब्लैकमेल करने का आरोप लगायी है। महिला कांस्टेबल ने जांच टीम के अपना बयान दर्ज कराया है। एसएसपी ने आरोपी एएसआइ को लाइन क्लोज कर दिया है।
राजस्थान : सांप से डसवाकर बहू ने प्रेमी की मदद से सास को मार डाला, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की बेल पिटीशन
धमकी देकर बनाता रहा संबंध
महिला कांस्टेबल ने कहा है कि कांटी पुलिस स्टेशन में पोस्टिंग के दौरान दोनों की जान-पहचान हुई। ASI जल्दी ही फ्रैंक होने लगा। बातचीत थोड़ी अटपटी लगी, लेकिन इग्नोर कर दिया। आरोपी इसका फायदा उठाते हुए मेरे कमरे पर आने लगा। जब मैंने एमआइटी के पास किराये का कमरा लिया तो वह पीछा करते हुए वहां भी आ गया।
महिला कांस्टेबल का कहना है कि एक शाम वह कमरे में थी। एएसआइ हाथ में फूल लिए बिना बताये वहां पहुंच गया।था। प्रपोज करने के लिए करीब आया और उसी को सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद तो वह पूरी रात गंदा काम किया। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो बनाये। फोटो भी ले लीं। अशलील वीडीओ व फोटो वायरल करने की धमकी देकर संबंध बनाता रहा। जब विरोध किया तो उसने एक बार मांग में सिंदूर भर दी। कहा, मैं कुंवारा हूं। बहुत जल्द ही शादी कर लूंगा। इस बीच उसके शादीशुदा होने की जानकारी मिली। जब मैंने उससे सच्चाई जानने की कोशिश की तो आगबबूला हो गया। पिस्टल से फायरिंग कर दी।
कांस्टेबल ने कहा है जब वह एएसआइ से दूरी बनाने की कोशिश की तो एक बड़े अफसर से नजदीकी होने का धौंस देकर शारीरिक संबंध बनाए। एक-दो बार इसकी कंपलेन करने की कोशिश भी की, लेकिन किसी ने भी नहीं सुनी। इसके बाद मजबूर होकर मैंने राष्ट्रीय महिला आयोग, राज्य महिला आयोग और एसएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी।
एएसआइ ने पीड़िता के आरोप को नकारा
इस मामले में एसएसपी जयंतकांत ने आरोपित एएसआइ को पहले ही लाइन क्लोज कर दिया है। स्पेशल टीम के सामने बयान दर्ज कराने के बाद पीड़िता का मेडिकल भी कराया जायेगा। आरोपित एएसआइ ने महिला कांस्टेबल के आरोप को गलत बताया है। उसने कहा कि अगर उसके पास एवीडेंस है तो उसे पेश करे। हालांकि पीड़िता ने आरोपित के चैट पुलिस अफसर और कमेटी के सामने पेश किया है।