RIMS हॉस्टल में सीनियर और जूनियर छात्रों में भिड़ंत, रैगिंग का आरोप करवाया, पुलिस पहुंच स्थिति कंट्रोल किया
RIMS हॉस्टल में रविवार की सुबह सीनियर और जूनियर छात्रों में भिड़ंतहो गयी। रैगिंग का आरोप लगा है। सूचना पाकर बड़ी संख्या बरियातु पुलिस रिम्स हॉस्पीटल पहुंच स्थिति कंट्रोल किया।
रांची। RIMS हॉस्टल में रविवार की सुबह सीनियर और जूनियर छात्रों में भिड़ंतहो गयी। रैगिंग का आरोप लगा है। सूचना पाकर बड़ी संख्या बरियातु पुलिस रिम्स हॉस्पीटल पहुंच स्थिति कंट्रोल किया।
बिहार: सारण के जेडीयू लीडर की चोरी गयी की स्कॉर्पियो कर्नाटक से बरामद, बीजेपी एमपी के बेटे पर आरोप
सप्लीमेंट्री एग्जाम समाप्त होने के बाद जश्न में थे छात्र
बताया जाता है कि 2019 के स्टूडेंट्स का सप्लीमेंट्री एग्जाम खत्म होने के बाद जूनियर स्टूडेंट्स जश्न में डूबे हुए थे। हॉस्टल में शोर शराबा हो रहा था। पीजी के स्टूडेंट्स की 11 को नीट पीजी की एग्जाम है। इस कारण सीनियर छात्रों को पढ़ने में दिक्कत हो रही थी। जूनियर छात्रों का शोर-शराबा पीजी के छात्रों को नागावर गुजरा। पीजी के छात्रों ने जूनियर छात्रों को फटकार लगाया. रैगिंग करवाते हुए जूनियर छात्रों को मुर्गा भी बनाया गया।
धनबाद: रौनक व नीरज के मोबाइल की कांटैक्ट लिस्ट में शामिल लोगों से पूछताछ, मर्डर केस में पुलिस के हाथ खाली
हॉस्टल में हंगामे की सूचना बरियातू पुलिस स्टेशन की पुलिस के साथ पीसीआर भीपहुंच गयी। रिम्स के निजी सुरक्षाकर्मी और सैप के जवान भी हॉस्टल में तैनात थे। हॉस्टल परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया थे।