शिल्पा शेट्टी ने राद कुंद्रा बताया बेकसूर, बोलीं- पोर्न प्रोडक्शन में नहीं हैं शामिल,बहनोई संभालता था मोबाइल ऐप का बिजनेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने हसबैंड और बिजनेसमैन राज कुंद्रा बेकसूर बताया है। शिल्पा ने कहा है कि राज पोर्न प्रोडक्शन में शामिल नहीं हैं। मोबाइल ऐप का सारा बिजने ,बहनोई संभालता था।
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने हसबैंड और बिजनेसमैन राज कुंद्रा बेकसूर बताया है। शिल्पा ने कहा है कि राज पोर्न प्रोडक्शन में शामिल नहीं हैं। मोबाइल ऐप का सारा बिजने ,बहनोई संभालता था।
शिल्पा ने जारी किया बयान, राज के बहनोई पर लगाया आरोप
न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से मुंबई पुलिस सोर्सेज के अनुसार, शिल्पा शेट्टी ने क्राइम ब्रांच को दिये बयान में कहा कि मेरे पति राज कुंद्रा निर्दोष हैं। हॉटशॉट्स ऐप की सामग्री के बारे में उन्हें पता नहीं था। हॉटशॉट्स से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उनके पति राज कुंद्रा किसी भी तरह के पोर्न में शामिल नहीं थे।
ट्वीट में लिखा गया है कि शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि यह लंदन स्थित वांछित आरोपी और राज कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बख्शी थे जो इस ऐप और इसके कामकाज से जुड़े थे। शिल्पा ने दावा किया कि उनका पति निर्दोष हैं।
शमिता ने बहन को किया सपोर्ट
शमिता शेट्टी ने अपनी बहन शिल्पा शेट्टी को सपोर्ट किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शिल्पा की अपकमिंग मूवी 'हंगामा 2 का एक लंबा चौड़ा पोस्टर शेयर किया हुए लिखा, 'यह भी बीत जायेगा...'। वह लिखती हैं, ऑल द बेस्ट माय डार्लिंग मुंकी ! 14 साल बाद आपकी फिल्म 'हंगामा' की रिलीज के लिए मुझे पता है कि आपने और इस पूरी टीम ने इसमें बहुत मेहनत की है। आई लव यू। बहुत कुछ किया है आपने। जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। लेकिन मुझे पता है कि आप बहुत मजबूत हैं। ये भी समय गुजर जाएगा। आपको और हंगामा 2 की पूरी टीम को शुभकामनाएं।'
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांत ने राज कुंद्रा और 10 अन्य लोगों को इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई पुलिस ने पोर्न फिल्मों के निर्माण और ऐप्स के माध्यम से प्रकाशित करने में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में अरेस्ट किया है।
कथित पोर्नोग्राफी रैकेट की जांच से पता चला है कि राज कुंद्रा और उनके सहयोगियों ने पिछले डेढ़ साल में 100 से अधिक अश्लील वीडियो खरीदे और उन्हें अपने ऐप हॉटशॉट्स पर अपलोड किया। जांच से पता चला कि ऐप के करीब 20 लाख कस्टमर हैं।पुलिस ने यह भी पाया है कि मंगलवार को कुंद्रा की वियान कंपनी के कार्यालय से उनके द्वारा जब्त किए गये सर्वर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से डेटा हटा दिया गया है। पुलिस अब हटाये गये डेटा को पुनः प्राप्त करने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं।
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा को हाल ही में अश्लील फिल्में बनाने और उसे मोबाइल ऐप के जरिए अपलोड करने का आरोप में अरेस्ट किया है। वहीं राज कुंद्रा और उनके आईटी चीफ रयान थोर्प 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में हैं। राज से लगातार इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही हैं। वहीं इस मामले को लेकर शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की गयी है।