उत्तर प्रदेश: पुलिस एनकाउंटर का डर: हाथ उठाकर शामली कोतवाली पहुंचे तीन गैंगेस्टरों ने किया सरेंडर

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की कार्रवाई से  गैंगेस्टरों में दहशत है।  पैदा हो गया है। यूपी पुलिस द्वारा किये जा रहे एनकाउंटर के कारण ज्यादातर थानों के वांछित गैंगेस्टर अरेस्डर  कर रहे हैं। पुलिस कार्रवाई से डरकर तीनों गैंगेस्टरों शामली कोतवाली में सरेंडर कर दिया है। 

उत्तर प्रदेश: पुलिस  एनकाउंटर का डर: हाथ उठाकर शामली कोतवाली पहुंचे तीन गैंगेस्टरों ने किया सरेंडर
  • कहा-अब कभी नहीं करेंगे क्राइम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की कार्रवाई से  गैंगेस्टरों में दहशत है।  पैदा हो गया है। यूपी पुलिस द्वारा किये जा रहे एनकाउंटर के कारण ज्यादातर थानों के वांछित गैंगेस्टर अरेस्डर  कर रहे हैं। पुलिस कार्रवाई से डरकर तीनों गैंगेस्टरों शामली कोतवाली में सरेंडर कर दिया है। 

कैराना कोतवाली में गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे तीन गैंगेस्टर मोमीन, इंतजार, और मंगता निवासी ग्राम रामडा ने शनिवार को कोतवाली पुलिस के सामने हाथ उठाकर सरेंडर किया। सभी गैंगेस्टरों पर हत्या, दंगा जैसे कई क्रिमिनल मामले दर्ज हैं। गैंगेस्टरों का कहना है कि वह क्राइम से तौबा कर लिया है। भविष्य में अपराध न करने की शपथ लेते हैं।