सिमडेगा: महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण,अश्ली्ल वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग,FIR,एनएचएम का डीपीएम अरेस्ट

पुलिस ने एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) अंतर्गत सिमडेगा सदर अस्पताल के डीपीएम राजीव कुमार को कई महिलाओं से यौन शोषण के आरोप में अरेस्ट किया है। डीपीएम पर कई महिलाओं ने नौकरी दिलाने का झांसा व कई तरह के प्रलोभन देकर यौन शोषण करने और वीडियो बनाकर ब्लैाकमेल करने का आरोप लगाया है। 

सिमडेगा: महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण,अश्ली्ल वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग,FIR,एनएचएम का डीपीएम अरेस्ट

सिमडेगा। पुलिस ने एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) अंतर्गत सिमडेगा सदर अस्पताल के डीपीएम राजीव कुमार को कई महिलाओं से यौन शोषण के आरोप में अरेस्ट किया है। डीपीएम पर कई महिलाओं ने नौकरी दिलाने का झांसा व कई तरह के प्रलोभन देकर यौन शोषण करने और वीडियो बनाकर ब्लैाकमेल करने का आरोप लगाया है। 

महिलाओं की कंपलेन पर एफआइआर दर्ज होने के बाद डीपीएम सिमडेगा से भाग रहे थे। पुलिस ने उन्हें कोलेबिरा के वन विभाग के चेकनाका के पास से अरेस्ट कर लिया। एसपी डा.शम्स तबरेज ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि डीपीएम राजीव कुमार मूलत सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर हाउसिंग कालोनी के रहने वाला है। उसके खिलाफ महिला पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज है। डीपीएम के पास से लैपटॉप, मोबाइल, कार्ड रीडर, पेन ड्राइव व डीवीडी बरामद किये गये हैं। डीपीएम के खिलाफ साहिबगंज जिले में भी केसदर्ज है।

एसपी ने बताया कि महिलाओं ने पुलिस को बताया है कि डीपीएम कुकृत्य करने के लिए कई प्रकार से प्रलोभन देता था।नौकरी लगाने के नाम तथा अश्लील वीडियो बनाकर कई महिलाओं को अपने जाल में फांसकर यौन शोषण कर रहा था। डीपीएम की गिरफ्तारी में कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने अहम भूमिका निभाई है। उन्हें 2500 रुपये कैश रिवार्ड दिया जायेगा।