सिमडेगा के किडनैप मुकेश साहू को पलामू पुलिस ने मुक्त कराया, तीन अरेस्ट

पलामू पुलिस ने सिमडेगा के किडनैप मुकेश साहू को सकुशल मुक्त कराया लिया है। सिमडेगा पुलिस से मिली सूचना के बाद अपहृत मुकेश साहु को सकुशल मुक्त करा लिया है। इस मामले में मुकेश  के परिचित गढ़वा के रमकंडा निवासी विक्की सिंह सहित तीन आरोपितों को अरेस्ट किया गया है। यह जानकारी एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेस दी है। 

सिमडेगा के किडनैप मुकेश साहू को पलामू पुलिस ने मुक्त कराया, तीन अरेस्ट
  • पलामू में आर्म्स सप्लायर अरेस्ट सेमी ओटोमेटिक पिस्टल बरामद

पलामू। पुलिस ने सिमडेगा के किडनैप मुकेश साहू को सकुशल मुक्त कराया लिया है। सिमडेगा पुलिस से मिली सूचना के बाद अपहृत मुकेश साहु को सकुशल मुक्त करा लिया है। इस मामले में मुकेश  के परिचित गढ़वा के रमकंडा निवासी विक्की सिंह सहित तीन आरोपितों को अरेस्ट किया गया है। यह जानकारी एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेस दी है। 
पलामू एसपी ने बताया कि गुरूवार को सिमडेगा पुलिस अधीक्षक डा. शम्स तबरेज ने मुकेश नामक युवक के अपहरण कर लेने की सूचना दी थी। पलामू पुलिस ने करवाई कर मुकेश साहू को सकुशल बरामद कर लिया।

आर्म्स सप्लायर अरेस्ट सेमी ओटोमेटिक पिस्टल बरामद
पलामू टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस ने गुरूवार की रात कोयल पुल के निकट नावाटोली से आर्म्स सप्लयार मोहित को 7.65 एमएम सेमी आटोमेटिक पिस्टल के साथ अरेस्ट किया है। आरोपित चैनपुर पुलिस स्टेशन एरिया के शाहपुर विवेकानंद चौक का निवासी है। मोहित का सहयोगी चैनपुर निवासी आशिष पुलिस को चकमा देकर बाइक से भागने में सफल रहा। 
एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि शहर में कुछ आपराधिक गिरोह द्वारा संगठित तौर पर आर्म्स की खरीद बिक्री की सूचना मिल रही थी। इन्हें शहर के कुछ बड़े अपराधिक गिरोह का संरक्षण भी प्राप्त था। इसी सूचना के आधार पर शहर थाना पुलिस को एलर्ट करते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस बीच गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी नावाटोली के निकट हथियारों की डील करने वाले है। शहर थाना प्रभारी अरूण कुमार महथा के नेतृत्व में एसआइ पप्पू कुमार मेहता, टीओपी टू प्रभारी रामजीत कुमार सिंह व टीओपी टू के टाइगर मोबाइल सुनील कुमार व एक अन्य सहयोगी जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम को देख मोहित भागने लगा।पुलिस टीम ने खदेड़कर उसे कोयल नदी पुल के नीचे से पकड़ लिया। मोहित का सहयोगी चैनपुर निवासी आशिष अपने बाइक से भागने में सफल रहा। आरोपित को एक देसी 7.65 एमएम सेमी पिस्टल व लोड दो जिंदा कारतूस के बरामद किया गया।