सीतामढी : MLC देवेश चंद्र ठाकुर ने अपना पैतृक भवन व भूमि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल को दिया दान
एमएलएसी सह विधान परिषद में जेडीयू के उपनेता देवेश चंद्र ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार के 15 साल बेमिसाल कार्यकाल के अवसर पर अपना पैतृक भवन व भूमि एक स्कूल के नाम कर दिया है। श्री ठाकुर ने रुन्नीसैदपुर ब्लॉक के अथरी गांव स्थित पैतृक भवन व भूमि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल को के नाम से रजिस्ट्री कर दान में दिया।
- स्कूल के नाम से कर दी रजिस्ट्री कर
सीतामढ़ी। एमएलएसी सह विधान परिषद में जेडीयू के उपनेता देवेश चंद्र ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार के 15 साल बेमिसाल कार्यकाल के अवसर पर अपना पैतृक भवन व भूमि एक स्कूल के नाम कर दिया है। श्री ठाकुर ने रुन्नीसैदपुर ब्लॉक के अथरी गांव स्थित पैतृक भवन व भूमि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल को के नाम से रजिस्ट्री कर दान में दिया।
मेघालय: एक्स CM मुकुल संगमा समेत कांग्रेस 12 MLA तृणमूल कांग्रेस में शामिल
एमएलएसी ठाकुर ने सीतामढ़ी जिला मुख्यालय डुमरा स्थित रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचकर दान की कागजी प्रक्रिया पूरी की। एमएलसी के इस कदम की हर कोई सराहना कर रहा है।जेडीयू लीडर व सीनीयर एडवोकेट विमल शुक्ला ने प्रशंसा करते हुए कहा कि देवेश बाबू एक ऐसे राजनीतिज्ञ हैं जिनका पूरा जीवन समाज सेवा के लिए ही समर्पित है।
एमएलसी ने कहा कि भारतीय संस्कृति को जीवंत रखते हुए शिक्षा के साथ देशनिर्माण एवं अपने माता-पिता को सच्ची श्रद्धांजलि स्वरूप अपने पैतृक भवन एवं भूमि को दान दिया है। उन्होंने कि उनके पैतृक आवास, रुन्नी सैदपुर के अथरी स्थित पैतृक भवन व भूमि पर माता-पिता के नाम पर पूर्व से लोक शिक्षा समिति की बाल इकाई अवध ठाकुर रंभा देवी सरस्वती शिशु मंदिर का संचालन हो रहा था।आज भूमि और भवन के दानस्वरुप प्राप्ति के पश्चात लोक शिक्षा समिति, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शैक्षनिक इकाई है एवं विश्व की सबसे बड़ी शैक्षणिक संगठन है। स्थायी रूप से इस क्षेत्र मे स्थापित हो गया है। एक्स मिनिस्टर ने कहा कि विश्वास है कि परस्पर सहयोग से भविष्य मे अवध ठाकुर रम्भा देवी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यामंदिर के रूप मे उत्क्रमित हो तथा शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप मे स्थापित होगा। विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा ने इसके लिए देवेश चंद्र ठाकुर के प्रति आभार जताया है। इस महत्वपूर्ण कार्य को लक्ष्य तक पहुंचाने में पवन कुमार वत्स ,प्रधानाचार्य अर्चना लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, अमरेंद्र सिंह का अविस्मरणीय सहयोग एवं समर्पण रहा है।
मौके पर जेडीयू लीडर विमल शुक्ला, बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, जदयू नेता सह मुखिया संजीव भूषण गोपाल, रुन्नीसैदपुर एमएलए पंकज मिश्रा, परिहार एमएलए गायत्री देवी, एक्स एमएलए रामनरेश यादव, रीगा एमएलए मोतीलाल प्रसाद, बथनाहा एमएलए अनिल राम व सीतामढ़ी एमएलए डॉ.मिथिलेश कुमार सहित गण्यमान्य लोगों ने इसके लिए विधान परिषद उप नेता देवेशचंद्र ठाकुर को बधाई देते आभार जताया है।