सुशांत मर्डर केस: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का रिया के भाई के घर रेड, पूछताछ के लिए शॉविक को ले गयी NCB
लीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) टीम को अहम जानकारी मिली है। एनसीबी टीम ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शॉविक के घर रेड की है। एनसीबी टीम साढ़े तीन घंटे की रेड के बाद शॉविक को पूछताछ के लिए ले गयी है। उसके घर से लैपटॉप और हार्ड डिस्क जैसे कुछ डिजिटल डिवाइसेज सीज किये गये हैं। सैमुअल मिरांडा के घर पर भी रेड की गयी है। सैमुअल को कस्टडी में ले लिया गया है। अ
- एनसीबी को ड्रग पैडलर्स, सैमुअल और रिया के भाई शॉविक के बीच लिंक मिला
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) टीम को अहम जानकारी मिली है। एनसीबी टीम ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शॉविक के घर रेड की है। एनसीबी टीम साढ़े तीन घंटे की रेड के बाद शॉविक को पूछताछ के लिए ले गयी है। उसके घर से लैपटॉप और हार्ड डिस्क जैसे कुछ डिजिटल डिवाइसेज सीज किये गये हैं। सैमुअल मिरांडा के घर पर भी रेड की गयी है। सैमुअल को कस्टडी में ले लिया गया है। अब एनसीबी ऑफिस में शौविक और सैमुअल को गिरफ्तार ड्रग पैडलर्स जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार के सामने बिठाकर पूछताछ भी होगी।
एनसीबी ने दावा किया है कि उसे सैमुअल, ड्रग पैडर्स और रिया के भाई शॉविक के बीच डायरेक्ट लिंक मिले हैं। एनसीबी ने ड्रग्स की तस्करी मामले में जैद विलात्रा से पूछताछ के आधार पर बांद्रा से बासित परिहार को भी अरेस्ट किया है। एनसीबी के सोर्सेज का कहना है कि दोनों ने सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा और रिया चक्रवर्ती के भाई शॉविक के नामों का खुलासा किया है।इसके आधार पर ही एनसीबी ने सैमुअल और रिया चक्रवर्ती के भाई के घर रेड मारा। पूछताछ के लिए दोनों को समन जारी किया। सैमुअल को पूछताछ के लिए एनसीबी की टीम अपने साथ ही ले गई। परिहार को बीती रात अरेस्ट किया गया। रेड में सैमुअल और शॉविक के घर से कुछ अहम सबूत भी मिले हैं।
शौविक चक्रवर्ती को शाम में आमने-सामने पूछताछ के बाद सबूत मिलने पर कस्टडी में या फिर सीधे अरेस्ट किया जा सकता है। इस हाई प्रोफाइल मालमे में एनसीबी यह पता लगाने की भी कोशिश में है कि यह मामला सिर्फ ड्रग्स खरीदने से आगे कहीं ड्रग्स खरीदकर दोबारा बेचने का तो नहीं है? क्या सैमुअल या शौविक पेडलर्स से ड्रग्स खरीदकर आगे भी बेचते थे? इस पूरे मामले में शौविक और सैमुअल पर ड्रग्स लेने, ड्रग्स खरीदने और ड्रग्स को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का आरोप है।
सुशांत के नाम पर तीनों झूठ तो नहीं बोल रहे हैं!
एनसीबी ने गुरुवार को जैद विलात्रा को कोर्ट में पेशी के बाद सीत दिनों की रिमांड पर लिया है। आज अब्दुल बासित परिहार को कोर्ट में पेश किया गया है। अब शौविक-सैमुअल से पूछताछ में एनसीबी को कई लिंक मिल सकते हैं। अभी तक की पूछताछ में सीबीआई को यही पता चला है कि ड्रग्स की खरीद सुशांत के लिए होती थी। एनसीबी की पूछताछ में यह पता चलेगा कि यह सच है या ये लोग सुशांत को लेकर झूठ बोल रहे हैं।
एनसीबी के पास हैं एवीडेंस
एनसीबी के पास अभी तक वॉट्सऐप चैट, जिसमें शौविक, सैमुअल और ड्रग पेडलर्स के बीच बातचीत जैसे अहम सबूत हैं। शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मरांडा के कॉल डिटेल्स है जिसमें ड्रग पेडलर्स के बीच कॉल हिस्ट्री है। इसके अलावा पैसों के लेन-देन के प्रूफ भी हैं। 10 हजार रुपये देकर सैमुअल ने शौविक के लिए ड्रग्स खरीदे थे। एनसीबी श्रुति मोदी, रिया चक्रवर्ती और जया साहा से भी पूछताछ करेगी। रिया को लेकर फिर से छापेमारी हो सकती है। रिया का नाम उन सभी ड्रग्स चैट में है, जहां कहीं भी शौविक ड्रग्स खरीदने की बात कर रहे हैं। इसके अलावा ड्रग चैट में श्रुति मोदी और जया साहा का भी नाम है।
आरोपी ड्रग पेडलर्स जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार से शौविक-सैमुअल का सीधा कनेक्शन सामने आया है। बीते दिनों रिया चक्रवर्ती और सुशांत के स्टाफ के कई लोगों के ड्रग चैट्स सामने आये थे। शौविक और अब्दुल बासित परिहार की मुलाकात एक फुटबॉल क्लब में हुई थी। यहीं दोनों की दोस्ती बढ़ी और अब्दुल ने शौविक को जैद से मिलवाया। जैद से सैमुअल को शौविक ने मिलवाया। यह दोस्ती इतनी पक्की हो गई कि अब्दुल बासित परिहार कई बार शौविक के घर भी आ चुके हैं।एनसीबी अफसरों के अनुसार एजेंसी सुशांत सिंह केस में ड्रग्स एंगल की हकीकत सामने लाने के लिए विलात्रा और परिहार से लगातार पूछताछ कर रही है। एजेंसी ने विलात्रा के पास से 9,55,750 रुपये की भारतीय मुद्रा और विदेशी मुद्रा (2,081 अमेरिकी डॉलर, 180 ब्रिटिश पाउंड, 15 दिरहम) बरामद की हैं। एजेंसी का दावा है कि उसके पास से बरामद पैसा 'मादक पदार्थों की तस्करी से कमाया गया है।'NCB के पास मोबाइल चैट है। यह चैट 15 मार्च 2020 की है। रिया, शौविक चक्रवर्ती को मैसेज में लिखती हैं कि वह दिन में चार फूंकता है, इसलिए उसी ढंग से प्लान करना। रिप्लाई में शौविक लिखते हैं कि क्या उसे बड चाहिए।
एडवोकेट का दावा- रिया के साथ सुशांत की जिंगदी में आईं परेशानियां
बॉलीवुड एक्टर सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके पिता केके सिह के वकील विकास सिंह ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती के साथ सुशांत की जिंदगी में परेशानियां भी आईं। परिवार ने इसे महसूस किया, लेकिन उनके डिप्रेशन की जानकारी नहीं थी।
वर्ष 2019 तक सुशांत को नहीं थी कोई परेशानी
न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार वकील विकास सिंह ने कहा है कि वर्साष 2019 तक सुशांत को कोई परेशानी नहीं थी। रिया चक्रवर्ती के उनकी जिंदगी में आने के साथ उनकी परेशानियां शुरू हो गईं। वे बेचैन रहने लगे, जिसे परिवार ने उनका तनाव समझा और उनकी मदद भी की। लेकिन परिवार को सुशांत के बायपोलर डिजार्डर या डिप्रेशन की कोई जानकारी नहीं थी।
विकास सिंह ने मीडिया पर सुशांत के परिवार को बदनाम करने के लिए कैंपेन चलाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इससे आरोपी रिया को फायदा पहुंचाया जा रहा है।वकील विकास सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह की तीन बहनें मुझसे मिलीं और दुख जताया कि मीडिया में एक कैंपेन चलाया जा रहा है। फैमिली को बदनाम किया जा रहा है। इसके पीछे की वजह रिया को फायदा पहुंचाना है।
विकास सिंह ने कहा कि एफआईआर में लिखा हुआ है कि मानसिक स्थिति खराब होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत काफी घबराए हुए रहते थे। आठ जून को जब सुशांत काफी घबराए हुए थे, तो उन्होंने अपनी बहन को फोन किया। बहन ने सुशांत को वही दवा खाने के लिए कहा जो वह खुद खाती थीं।यह सभी बातें एफआईआर में पहले से हैं, लेकिन इसके बावजूद कुछ चैनल कैंपेन चला रहे हैं।उन्होंने कहा कि सुशांत की कोई भी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं थी। यह भी आरोपी को बचाने और झूठी बातें चलाने का तरीका है। अगर यह सब नहीं रुका तो फिर जिन चैनल पर चल रहा है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।सुशांत के पिता के वकील ने कहा कि परिवार ने फैसला लिया है कि एक्टर के नाम पर कोई फिल्म, किताब आदि लिखी या बनाई जाती है तो उनके पिता की लिखित सहमति लेनी होगी। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो फिर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
फ्लैश बैक
उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट पर 14 जून को हुई थी। सुशांत अपने कमरे में पंखे से लटकते मिले थे। शुरुआत में मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही थी। मुंबई पुलिस सुशांत की मौत की सुसाइड एंगल से जांच कर रही थी।बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई को मामला सौंप दिया गया। सीबीआई ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया है। जांच एजेंसी पिछले 10-12 दिनों से रिया समेत कई लोगों से घंटों की पूछताछ कर चुकी है।