जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क ध्वस्त, दो डॉक्टर समेत सात गिरफ्तार, 2900 किलो विस्फोटक और चीनी स्टार पिस्तौल बरामद
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अल-कायदा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए दो डॉक्टरों समेत सात आतंकियों को गिरफ्तार किया। 2900 किलो विस्फोटक, AK राइफलें, चीनी स्टार पिस्तौल और राइसिन जहर बनाने की सामग्री बरामद।
- बड़ा आतंकी मॉड्यूल भंडाफोड़
- अल-कायदा और जैश से जुड़ा नेटवर्क ध्वस्त
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अल-कायदा से जुड़े अंसार गजवत-उल-हिंद (AGuH) के अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए दो डॉक्टरों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे 2900 किलोग्राम आईईडी सामग्री, चीनी स्टार पिस्तौल, दो AK सीरीज राइफलें और विस्फोटक बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें: झारखंड: एसीबी ने एनजीओ प्रभारी रहे पुलिस इंस्पेक्टर गणेश सिंह पर दर्ज की आईआर, अवैध वसूली का आरोप
Inter-state terror module linked with terrorists organisations Jaish-e-Mohammed (JeM) and Ansar Ghazwat-ul-Hind (AGuH) busted. pic.twitter.com/TNSd8PGV7g
— J&K Police (@JmuKmrPolice) November 10, 2025
“व्हाइट कॉलर टेरर नेटवर्क” का खुलासा
यह आतंकी नेटवर्क न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली तक फैला हुआ था। गिरफ्तार आरोपियों के विदेशी कनेक्शन सामने आये हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है। जांच में एक “व्हाइट कॉलर आतंकवादी तंत्र” का खुलासा हुआ है — यानी ऐसे शिक्षित, प्रोफेशनल और कट्टरपंथी लोग जो पर्दे के पीछे आतंकियों को फंडिंग, लॉजिस्टिक्स और भर्ती में मदद कर रहे थे।यह नेटवर्क एन्क्रिप्टेड चैनलों के जरिए पाकिस्तान व अन्य देशों में बैठे आकाओं से संपर्क में था और धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं के नाम पर धन जुटा रहा था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
आरिफ निसार डार उर्फ साहिल, निवासी नौगाम, श्रीनगर
यासिर-उल-अशरफ, निवासी नौगाम, श्रीनगर
मकसूद अहमद डार उर्फ शाहिद, निवासी नौगाम, श्रीनगर
मौलवी इरफान अहमद (मस्जिद के इमाम), निवासी शोपियां
जमीर अहमद अहंगर उर्फ मुतलाशा, निवासी वाकुरा, गांदरबल
डॉ. मुजम्मिल अहमद गनी उर्फ मुसैब, निवासी कोइल, पुलवामा
डॉ. अदील, निवासी वानपोरा, कुलगाम
इन डॉक्टरों को फरीदाबाद और शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया गया। दोनों पर आरोप है कि ये विस्फोटक तैयार करने, भर्ती कराने और आतंकी विचारधारा फैलाने में सक्रिय थे।
बरामद हथियारों की सूची
एक चीनी स्टार पिस्तौल (गोला-बारूद सहित)
एक बेरेटा पिस्तौल (गोला-बारूद सहित)
एक AK-56 राइफल (गोला-बारूद सहित)
एक AK क्रिंकोव राइफल (गोला-बारूद सहित)
2900 किलो आईईडी सामग्री — जिसमें अमोनियम नाइट्रेट, रसायन, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, टाइमर, बैटरी, रिमोट कंट्रोल और धातु के टुकड़े शामिल हैं।






