Dhanbad Municipal Corporation ऑफिस का प्रस्तावित लुक आया सामने,18 माह बनकर हो जायेगा तैयार

लगभग 18 माह से बंद पड़े डीएमसी के नये हेड ऑफिस का काम फिर से शुरू हो गया है। केंट्रेक्टर को 18 माह के अंदर ऑफिस निर्णाण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। 

Dhanbad Municipal Corporation ऑफिस का प्रस्तावित लुक आया सामने,18 माह बनकर हो जायेगा तैयार
  • 45 करोड़ रुपये में बनेगा डीएमसी का एसी हे़ड ऑफिस

धनबाद। लगभग 18 माह से बंद पड़े डीएमसी के नये हेड ऑफिस का काम फिर से शुरू हो गया है। केंट्रेक्टर को 18 माह के अंदर ऑफिस निर्णाण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। 
बिरसा मुंडा पार्क के समीप2.6 एकड़ जमीन पर बनने वाले धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन का पांच मंजिला अत्याधुनिक प्रधान कार्यालय का निर्माण कार्य 18 माह से बंद था।इस नये ऑफिस के निर्माण का जिम्मा प्रधान कंस्ट्रक्शन को मिला है। भवन निर्माण पर 45 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। प्रस्तावित प्रधान कार्यालय भवन में अगले 50 वर्षों के विस्तार को देखते हुए करीब 250 पार्षदों के बैठने की व्यवस्था वाला वातानुकूलित भवन बनाने की योजना है। 
डीएमसी के पांच मंजिले भवन में मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त समेत सभी अफसरों और कर्मचारियों का अलग-अलग कार्यालय कक्ष होगा। इसके अलावा दो मीटिंग हॉल, एक ऑडिटोरियम,प्ले ग्राउंड, कैंटीन की सुविधा भी होगी। पार्किंग की अलग व्यवस्था होगी। वाटर हार्वेस्टिंग के साथ ग्रीन बिल्डिंग पर भी फोकस रहेगा।
डीएमसी बिल्डिंग में होंगी ये सुविधाएं

ग्राउंड फ्लोर : जन सुविधा केंद्र, बैंक व एटीएम, अग्निशमन, कॉमन एरिया व पार्किंग।
फस्ट फ्लोर : मेयर व डिप्टी मेयर कार्यालय, लीगल विंग, ऑफिस मैनेजमेंट, परिषद, कॉमन एरिया।
सेकेंड फ्लोर : नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त व उपनगर आयुक्त कार्यालय, रेवेन्यू सेक्शन, प्रधानमंत्री आवास।
थर्ड फ्लोर : इंजीनियरिंग सेक्शन, टाउन प्लानिंग, अमृत योजना, कैफेटेरिया।
फोर्थ फ्लोर: एनयूएलएम, जलापूर्ति विंग, स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग, स्थापना विभाग।
फिफ्थ फ्लोर: बोर्ड रूम, डाइनिंग रूम, लाउंज व कॉमन एरिया।