यूपी: रायबरेली में दो फैमिली के बीच हुआ मामूली विवाद, महिलाओं ने गांव को बनाया दिया अखाड़ा
यूपी में रायबरेली जिले के ऊचाहार कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया इटौरा बुजुर्ग में मामूली बात को लेकर बुधवार को दो महिलाओं को बीच जुबानी जंग मारपीट में बदल गई।दोनों एक दूसरे को जमीन पर पटक-पटक मारती रही।
रायबरेली। यूपी में रायबरेली जिले के ऊचाहार कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया इटौरा बुजुर्ग में मामूली बात को लेकर बुधवार को दो महिलाओं को बीच जुबानी जंग मारपीट में बदल गई।दोनों एक दूसरे को जमीन पर पटक-पटक मारती रही। आपस में लड़ रही महिलाओं की वीडीओ मारपीट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।
पुलिस ने दोनों की कंपलेन पर मामाला दर्ज कर छानबीन कर रही है। मारपीट के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों के झगड़े को रोकने की कोशिश की, लेकिन किसी की एक न चली। दोनों एक-दूसरे से घंटों तक लड़ती रहीं।
गांव के बृजेश निर्मल और रसीद के परिवार की महिलाओं के बीच कहासुनी हो गई। दोनों व्यक्ति की पत्नी ने एक-दूसरे पर जमकर लात घुसे बरसाये। मौक मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया डाल दिया।