Umesh Pal Murder Case : उमेश पाल मर्डर में शामिल शूटर के घर पर चला बुलडोजर
के प्रयागराज में उमेश पाल मर्डर केस के शूटर तेलियरगंज के रसूलाबाद घाट रोड स्थित मो गुलाम के घर को सोमवार को बुलडोजर से ढहाया गया। घर के साथ उसके 10 कमरे वाले लॉज को भी ढहा दिया गया। गुलाम इन कमरों को स्टूडेंट्स को किराये पर देता था। दोपहर 12:20 बजे बुलडोजर चलना शुरू हुआ, 1:30 बजे तक घर और लॉज जमींदोज हो गया।
- मर्डर दुकान में खड़ा था मोहम्मद गुलाम
- उमेश पर दागी थी दूसरी गोली
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल मर्डर केस के शूटर तेलियरगंज के रसूलाबाद घाट रोड स्थित मो गुलाम के घर को सोमवार को बुलडोजर से ढहाया गया। घर के साथ उसके 10 कमरे वाले लॉज को भी ढहा दिया गया। गुलाम इन कमरों को स्टूडेंट्स को किराये पर देता था। दोपहर 12:20 बजे बुलडोजर चलना शुरू हुआ, 1:30 बजे तक घर और लॉज जमींदोज हो गया।
गुलाम पर पांच लाख रुपये का इनाम है। गुलाम उमेश पाल शूटआउट के समय दुकान में सिर पर टोपी पहनकर खड़ा था। उसने दुकान से निकलकर उमेश पर दूसरा फायर किया था। पहला फायर विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने किया था। इस मामले में गुलाम, अतीक का बेटा असद, मुस्लिम गुड्डू, साबिर और अरमान अभी भी फरार हैं।
घर की कीमत दो करोड़
शूटर गुलाम का घर तेलियरगंज के रसूलाबाद घाट रोड पर है। यह लगभग 335 वर्गमीटर में बना है। इसकी कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गई है। गुलाम का मकान बिना नक्शा पास करवाये सरकारी जमीन पर बना है। PDA ने अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण का आदेश 13 मार्च को जारी किये थे।
बेटे गुलाम का एनकाउंटर हो जाये तो लाश लेने नहीं आऊंगी
गुलाम की मां खुशनुदा ने शूटर की फोटो देखकर कहा कि गुलाम मेरा बेटा है। उसने जिसे मारा, वह भी किसी का बेटा था। अगर पुलिस बेटे का एनकाउंटर कर दे तो मैं उसकी लाश लेने नहीं आऊंगी। मुझे बहुत अफसोस है कि उमेश पाल मर्डर केस में मेरे बेटे का नाम सामने आया है। मां का कहना है कि सरकार अगर घर ना गिराती तो अच्छा रहता। गुलाम से हमारा सीधे तौर पर कोई संबंध नहीं रह गया है। घर गिराने से परिवार के सभी सदस्य प्रभावित होंगे।
अब तक तीन आरोपियों के घर जमींदोज
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने उमेश पाल शूटआउट में अब तक तीन आरोपियों के घर जमींदोज कर दिये हैं। अब तीन आरोपियों के घर पर बुलडोजर एक्शन हुआ है। इनमें चकिया स्थित वह घर भी शामिल है, जिसमें अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अपने परिवार के साथ रहा करती थी। चकिया स्थित इस घर को PDA ने एक मार्च को गिराया था। यह घर जफर अहमद के नाम पर था, जिसे अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति के तौर पर पेश किया गया था। PDA ने दूसरी कार्रवाई दो मार्च को की थी, जिसमें अतीक अहमद के बेहद करीबी माने जाने वाले और जानसन गंज में गन की दुकान खोलने वाले सफदर का मकान शामिल था। 60 फीट रोड स्थित इस आलीशान मकान को पोकलैंड और बुलडोजर लगाकर गिरा दिया गया था। इस मकान की मार्केट वैल्यू करीब 3 करोड़ रुपए आंकी गई है। तीसरी कार्रवाई तीन मार्च को की गई थी, जिसमें अतीक अहमद के करीबी ग्राम प्रधान मासकुद्दीन का कानपुर रोड पर मनौरी के पास स्थित मकान शामिल था। मासकुद्दीन अतीक अहमद का फाइनेंसर बताया गया था।
24 फरवरी को उमेश पाल मर्डर केस को 44 सेकंड में दिया था अंजाम
प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो गनर की बदमाशों ने गोली मारकर मर्डर कर दी गयी थी। उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। बदमाशों ने इस मर्डर केस को 44 सेकेंड में अंजाम दिया था। उमेश और एक गनर की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक गनर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई थी। उमेश पाल मर्डर के 18 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक वारदात को अंजाम देने वाले पांच शूटरों तक पुलिस पहुंच नहीं पाई है। इसके लिए SOG, STF और यूपी पुलिस की 22 टीमें लगाई गई हैं। मर्डर केस को लीड करने वाले अतीक अहमद का बेटा असद, मुस्लिम गुड्डू, गुलाम, अरमान और साबिर का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। 24 फरवरी को शाम के करीब 5 बजे का वक्त रहा होगा। वकील उमेश पाल कार का गेट खोलकर उतरते हैं। इतने में 7 शूटर्स उन पर फायरिंग और बम झोंक देते हैं। उमेश चंद कदम ही भाग पाते हैं और अपने घर की गली में गिर जाते हैं। हमले में उमेश और उनके दो गनर की भी मौत हो जाती है। पूरी घटना, CCTV में कैद हो गई। बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकेंड में अंजाम दिया।
उमेश, एक्स एमएलए राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह थे। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद के साथ अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके दो बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उमेश हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस ने अतीक और उसके गैंग के गेम ओवर का प्लान तैयार कर लिया है। उमेश हत्याकांड के 24 दिन बीत चुके हैं। हत्याकांड के दो आरोपी एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं, एक घायल है। तीन आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चल चुका है। पांच आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी 25 हजार का इनाम है। भाई अशरफ की बरेली जेल में लगातार रेड चल रही है। अतीक को पूछताछ के लिए गुजरात की साबरमती जेल से UP लाने की तैयारी है। दो नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह भेज दिये गये हैं। अतीक का पूरा परिवार और गैंग दर-बदर है।
उमेश पाल मर्डर केस टाइम लाइन
24 फरवरी: धूमनगंज के जयंतीपुर में राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर दिनदहाड़े मर्डर कर दी गई थी।
25 फरवरी : अतीक, अशरफ, शाइस्ता, अतीक के बेटों, गुलाम, साबिर समेत नौ लोगों पर एफआइआर दर्ज किया गया। घटना में इस्तेमाल कार चकिया से बरामद हुई थी।
26 फरवरी : गोरखपुर से सदाकात खान पकड़ा गया। इसके मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के कमरे में ही मर्डरकेस की पूरी रणनीति बनाई गई थी।
27 फरवरी : हत्याकांड में शूटर जिस कार में बैठकर घटनास्थल तक गये थे, उसे चलाने वाले अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।
28 फरवरी : ईट ऑन के मालिक नफीस अहमद को पुलिस ने पकड़ा। मर्डर में शामिल क्रेटा नफीस की ही थी।
एक मार्च : शाइस्ता चकिया के जिस घर में रहती थीं पुलिस ने उसे ध्वस्त करा दिया। यह घर जफर अहमद का था।
दो मार्च : हत्याकांड में घायल गनर राघवेंद्र की SGPGI में मौत हो गई। 60 फीट रोड पर सफदर के मकान पर बुलडोजर चला। वह अतीक का करीबी था।
तीन मार्च : PDA ने पुरामुफ्ती के असरौली में मासूकउद्दीन के घर को जमींदोज किया गया। यह अतीक का फाइनेंसर बताया जा रहा है।
पांच मार्च: यूपी पुलिस ने मर्डर केस के पांच आरोपियों पर इनाम राशि पचास हजार से बढ़ाकर ढाई-ढाई लाख कर दी थी। इनमें अतीक का बेटा असद, गुडूड मुस्लिम, गुलाम, साबिर और अरमान शामिल हैं।
छह मार्च: उमेश पाल मर्डर केस में पहली गोली मारने के आरोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में पुलिस ने ढेर किया।
11 मार्च- पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम घोषित किया।
13 मार्च- माफिया अतीक के करीबी बल्ली पंडित को पुलिस ने अरेस्ट किया।
13 मार्च: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद माफिया सिंडीकेट के सक्रिय सदस्य फहद उर्फ वसीउर्रहमान की जमानत अर्जी खारिज कर दी।
14 मार्च: उमेश पाल मर्डर केस में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम मेरठ में छिपा था, STF पहुंचने से 20 मिनट पहले फरार हो गया।
15 मार्च- प्रयागराज की CJM कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों के बारे में कहा- पुलिस साफ तौर पर बताये कि आखिर बच्चे कहां हैं?
16 मार्च - उमेश पाल मर्डर केस का नया CCTV सामने आया। गली में भाग रहे उमेश को शूटर ने पकड़ा था। अतीक के बेटे ने पीठ पर 2 फायर किए थे।
17 मार्च - STF को उमेश पाल के शूटर्स के नेपाल पहुंचने के इनपुट मिले ,नेपाल में पनाह देने के आरोप में STF ने अतीक के करीबी कय्यूम अंसारी को पकड़ा।
19 मार्च- उमेश पाल मर्डर केस के शूटर तेलियरगंज के रसूलाबाद घाट रोड स्थित मो गुलाम के घर को सोमवार को बुलडोजर से ढहाया गया।