Uttar Prades: गणतंत्र दिवस पर मदरसे में फहराया गया धार्मिक झंडा, वीडियो वायरल, CM व पुलिस से कंपलेन
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी हैदरगढ़ में सुबेहा थाना के जमीन हुसेनाबाद के रामपुर गांव स्थित अशरफुल उलूम इमादादिया साकिन मदरसा पर धार्मिक झंडा फहराया गया। आरोप है कि यहां राष्ट्रीय गान भी नहीं गाया गया।
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी हैदरगढ़ में सुबेहा थाना के जमीन हुसेनाबाद के रामपुर गांव स्थित अशरफुल उलूम इमादादिया साकिन मदरसा पर धार्मिक झंडा फहराया गया। आरोप है कि यहां राष्ट्रीय गान भी नहीं गाया गया।
यह भी पढ़ें:Ghaziabad: दो युवतियों के साथ शादी, तीसरी नाबालिग को किडनैप कर निकाह की कोशिश, आरोपी अरेस्ट सलमान
धार्मिक झंडा फहराने का किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया है। वाडियो देखकर लोगों ने नाराजगी जताई। साथ ही वीडियो देखते ही विजय हिंदुस्तानी और अन्य लोगों ने CM योगी आदित्यनाथ व पुलिस के ट्विटर हैंडल पर मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह है मामला
मदरसे के हाफिज मो. हाफिज पुत्र सहिबान ने बताया कि यह मदरसा पिछले 15 वर्षों से चल रहा है। मदरसा में गुरुवार सुबह आठ बजे अपना धार्मिक झंडा फहराया है। हमारे यहां राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया जाता है, न ही कोई राष्ट्रीय कार्यक्रम किये जाते हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है। ग्राम प्रधान जमीन हुसेनाबाद प्रतिनिधि सोनू सिंह ने बताया कि हमारी ग्राम सभा में केवल एक मदरसा रजिस्टर है, जो सतबरपुर में हैं। रामपुर गांव में संचालित मदरसा फर्जी है। बताया कि भूमि पर कब्जा करने के लिए यह मदरसा एक कोठरी में संचालित हो रहा है।
धार्मिक झंडा फहराते समय कई लोग मौजूद रहे
मदरसे में जब धार्मिक झंडा फहराया गया तो तबरेज पुत्र जमील खां, सोहराब, सलमान पुत्र अफजल, नदीम पुत्र अलीम, मो. तफसीर, निजामुद्दीन, रिजवान, तफसीर पुत्र मुसीर,अनस पुत्र सफीक अहमद, सहित एक दर्जन लोग उपस्थित थे। घटना की जानकारी होने पर तहसीलदार हैदरगढ़ शशि कुमार त्रिपाठी, सीओ हैदरगढ़ जेएन अस्थाना, सुबेहा थाना प्रभारी संजीत कुमार सोनकर ने मौके पर पहुंचकर झंडा उतरवाया। इस संबंध में सीओ हैदरगढ़ जेएन अस्थाना ने कहा कि मामले की जांच करा कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।