उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
अलीगढ़ लोधा एरिया के गांव करसुआ में शुक्रवार को शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई है। शराब के सेवन से 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इससे मृतकों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं।
लखनऊ। अलीगढ़ लोधा पुलिस स्टेशन एरिया के गांव करसुआ में शुक्रवार को शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई है। शराब के सेवन से 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इससे मृतकों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिये हैं।
डीएम चंद्रभूषण सिंह, एसपी समेत समेत प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच छानबीन की है। शराब पीने से गंभीर रुप से बीमार इन सभी को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। शराब की पांच दुकानें सील की गई हें। पुलिस ने तीन लोगों को कस्टडी में लिया गया है। जांच होने तक के लिए जिले में देशी शराब की सभी दुकने बंद करा दी गई हैं।
डीएम चंद्रभूषण सिंह ने 11 लोगों के मरने की पुष्टि की है। जबकि हंगामा कर रहे लोग मरने वालों की संख्या अधिक बता रहे हैं। सभी अलग-अलग गांवों से हैं। पुलिस इनकी सही जानकारी जुटाने में लगी है। बताया जाता है कि इन सभी ने गरुवार को शराब खरीदी थी। देर शाम इन सभी ने शराब का सेवन किया। इसके बाद से इनकी हालत बिगडऩे लगी। पुलिस ने शराब ठेका अपने कब्जे में ले लिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने शराब ठेका के खिलाफ हंगामा भी किया।
लोकल लोगों ने बताया है कि शराब के सेवन के बाद जान गंवाने वालों ने गांव ही ठेके से शराब खरीद कर पी थी। मृतकों में दो करसुआ में एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के ड्राइवर हैं। एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार के लोगों ने बताया है कि इन सभी ने गांव ही ठेके से शराब खरीद कर उसका सेवन किया था।
शराब सेवन से मरने वाले
राजेश पुत्र खूबी सिंह उम्र 35 वर्ष
महेश पुत्र रमेश उम्र 40 वर्ष
सुनील पुत्र धर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी करसुआ, थाना लोधा
अवनीश पुत्र अशोक उम्र 34 वर्ष निवासी कुटिया जनपद प्रतापगढ़
लल्लन पुत्र तामेश्वर उम्र 50 वर्ष निवासी दामोर बिहार
महेश पुत्र रघुवीर उम्र 45 वर्ष रामनगला, नौहझील, मथुरा
इस्लामुद्दीन पुत्र मास्टर बशीर 65 वर्ष निवासी करसुआ निवासी नई आबादी, दादारी गौतमबुद्वनगर
धर्मपाल पुत्र रोशन सिंह 62 वर्ष निवासी सांगौर, थाना गभाना
भगवान स्वरूप पुत्र जगदीश 50 वर्ष निवासी ग्राम हैबतपुर, थाना लोधा
गुलवीर पुत्र गजेंद्र सिंह 40 वर्ष ग्राम नंदपुर पला, थाना लोधा
अंग्रेज पुत्र लियाकत अली उम्र 32 वर्ष
वाहिद खान पुत्र असद अली उम्र करीब 35 वर्ष
मुकेश पुत्र गोरेलाल उम्र करीब 35 वर्ष जाति जाटव निवासी रायट, लोधा
हॉस्पीटल में इलाजरत
ओमप्रकाश
सोनपाल
पप्पू निवासी करसुआ, लोधा
ओम दत्त रावत
विजेंद्र प्रकाश रावत
रंजीत निवासी अंडला, खैर (सभी अलीगढ़ जिले )