उत्तर प्रदेश: श्रीकांत त्यागी मामले पर डैमेज कंट्रोल में जुटी BJP, संजीव बालियान ने ऐक्शन पर उठाये सवाल
नोयडा में श्रीकांत त्यागी मामले में प्रशासन द्वारा राजनीतिक दबाव में हड़बड़ी में जरुरत से ज्यादा कड़ा एक्शन लेने का मामला बीजेपी लिए गले की हड्डी बन गयी है। पहले ऐक्शन में देरी को लेकर घिरी बीजेपी अब ज्यादा सख्ती को लेकर 'फंस' गई है।
लखनऊ। नोयडा में श्रीकांत त्यागी मामले में प्रशासन द्वारा राजनीतिक दबाव में हड़बड़ी में जरुरत से ज्यादा कड़ा एक्शन लेने का मामला बीजेपी लिए गले की हड्डी बन गयी है। पहले ऐक्शन में देरी को लेकर घिरी बीजेपी अब ज्यादा सख्ती को लेकर 'फंस' गई है।
यह भी पढ़ें:बिहार: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, रणक्षेत्र बना डाकबंगला चौराहा
त्यागी बिरादरी जिस तरह श्रीकांत के समर्थन में खड़ी हो गई है उसके बाद बीजेपी को अपने वोट बैंक में नुकसान की आशंका सताने लगी है। शनिवार को नोएडा में जिस तरह महापंचायत में भारी भीड़ उमड़ी उससे बीजेपी अलर्ट हो गई है। अब बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। सेंट्रल मिनिस्टरऔर पश्चिमी यूपी के बड़े जाट नेता संजीव बालियान ने कहा है कि जो कुछ भी श्रीकांत ने किया उसकी सजा उसे ही मिलनी चाहिए। लेकिन उसके परिवार के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होना चाहिए। बलियान ने त्यागी बिरादरी की ओर से नोएडा में हुई महापंचायत को लेकर कहा कि त्यागी समाज ने हमेशा हमारे लिए वोट किया है। इसलिए यदि कुछ है तो हम बैठेंगे। उनसे बात करेंगे।' उन्होंने कहा कि 'श्रीकांत त्यागी ने जो किया उसकी सजा उसे ही मिले। लेकिन यह ठीक नहीं है जिस तरह उसके परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वहीं नोएडा के डीएम सुहास लालिनाकेरे यथिराज ने कहा कि महापंचायत शांतिपूर्वक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि हमने उनसे ज्ञापन लिया है और प्रशासन इसकी जांच करेगा। इसके मुताबिक जरूरी कदम उठाए जायेंगे।'
टिकैत ने भी दिया था त्यागी महापंचायत को समर्थन
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी त्यागी समाज की इस महापंचायत को अपना समर्थन दिया था। भाकियू के नेता और पदाधिकारी इस महापंचायत में खासे सक्रिय भी रहे। वह मंच से लेकर पंडाल तक में बड़ी संख्या में थे। ऐसे में अब आरएलडीद के इस मामले में सक्रिय होने से सियासी माहौल गरमा गया है।श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर त्यागी समाज के लोगों ने चौदह सूत्रीय मांगों के समर्थन में रविवार को सेक्टर-101 रामलीला मैदान में महापंचायत की। इस दौरान पंद्रह दिन में 14 सूत्रीय मांगों को मानने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा। श्रीकांत त्यागी पर लगाई गई गंभीर धाराओं को हटाने के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया। इसके बाद बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। त्यागी समाज के लोगों ने रामलीला मैदान में भारी संख्या में पहुंचकर शक्ति प्रदर्शन किया। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार के त्यागी समाज के हजारों लोग पहुंचे थे।
यह है मामला
नोएडा के सेक्टर 93 बी में स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में पांच अगस्त को श्रीकांत त्यागी और सोसाइटी की एक महिला के बीच पौधों को लेकर हुए विवाद हुआ था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला की शिकायत पर इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ। अगले दिन छह अगस्त को पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की वाइफ सहित अन्य परिवारजनों को कस्टडी में ले लिया। उसकी कारों को सीज कर दिया। सात अगस्त को इस मामले में त्यागी समाज के छह युवकों को अरेस्ट कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गये। जबकि उनके चार साथियों को फरार घोषित कर दिया गया। श्रीकांत पर भी 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया। नौ अगस्त को श्रीकांत को उसके चार साथियों के साथ मेरठ से अरेस्ट किया गया। श्रीकांत और उसके कार ड्राइवर राहुल पर गैंगस्टर एक्ट भी लगा दिया गया।