QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के टॉप-200 में IISC बेंगलुरु, IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली भी शामिल
IISc बेंगलुरु, IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली नवीनतम QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के टॉप -200 में इंडिया के तीन यूनिवर्सिटी बन गये हैं। अग्रणी वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषक क्यूएस (क्वाक्वेरेली साइमंड्स) द्वारा सर्वाधिक सम्मानित इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में से एक का 18वां एडीशन जारी किया गया।
नई दिल्ली। IISc बेंगलुरु, IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली नवीनतम QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के टॉप -200 में इंडिया के तीन यूनिवर्सिटी बन गये हैं। अग्रणी वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषक क्यूएस (क्वाक्वेरेली साइमंड्स) द्वारा सर्वाधिक सम्मानित इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में से एक का 18वां एडीशन जारी किया गया।
आईआईएससी को पहला स्थान
लंदन स्थित शिक्षा विश्लेषक विश्लेषण में आईआईएससी को उद्धरण प्रति संकाय (सीपीएफ) मीट्रिक के लिए 100 में से 100 का पूरा स्कोर हासिल हुआ है। रैंकिंग के अनुसार, IIT बॉम्बे ने 177 वां स्थान हासिल किया, IIT दिल्ली ने 185 वां रैंक हासिल किया। IISc बेंगलुरु ने वर्ल्ड लेवल पर समग्र यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 186 वां स्थान हासिल किया।
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इन इंस्टीच्युट्स को बधाई दी है।पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि 'IISc बैंगलोर, IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली को बधाई। भारत के अधिक विश्वविद्यालयों और संस्थानों को वैश्विक उत्कृष्टता सुनिश्चित करने और युवाओं के बीच बौद्धिक कौशल का समर्थन करने के प्रयास जारी हैं।'
सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने विश्वविद्यालयों को उनकी रैंकिंग के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि भारत शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में छलांग लगा रहा है।एक विश्वगुरु के रूप में उभर रहा है। हमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जैसे गुरु पर भी उतना ही गर्व है। मोदी जो लगातार छात्रों, फैकल्टी स्टाफ और भारतीय शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अन्य सभी हितधारकों के कल्याण के बारे में सोचते रहे हैं।