उत्तर प्रदेश : अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अलीगढ़, मऊ में करोड़ों की जमीन अवैध कब्जों से मुक्त

उत्तर प्रदेश योगी आदित्यानाथ 2.0 गवर्नमेंट आने के बाद से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। अलीगढ़ और मऊ में सोमवार में बुलडोजर से करोड़ों की जमीन अवैध कब्जा से मुक्त करायी गयी है।

उत्तर प्रदेश : अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अलीगढ़, मऊ में करोड़ों की जमीन अवैध कब्जों से मुक्त
लखनऊ। उत्तर प्रदेश योगी आदित्यानाथ 2.0 गवर्नमेंट आने के बाद से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। अलीगढ़ और मऊ में सोमवार में बुलडोजर से करोड़ों की जमीन अवैध कब्जा से मुक्त करायी गयी है।
अलीगढ़ में प्रशासन ने जनपद भर में अभियान चलाकर सरकारी जमीन पर बने मकान को ध्वस्त कराया। करोड़ों रुपये की जमीन कब्जा मुक्त कराई। डीएम सेल्वा कुमार जे ने एक सप्ताह तक अवैध जमीनों पर एक सप्ताह तक बुल्डोजर चलाने की रूपरेखा तय की है। अलीगढ़ क्वार्सी पुलिस स्टेशन एरिया के धोर्रामाफी में सिटी मजिस्ट्रे प्रदीप वर्मा, एसडीएम कोल संजीव ओझा, एसीएम द्धितीय एसके सोनी, सहायक नगर आयुक्त टीपी सिंह, तहसीलदार कोल डा. गजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
धोर्रामाफी में बने अवैध भवनों को चार जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। ग्राम धौरमाफी परगना कोल की गाटा संख्या 256 रकबा  1.826 हेक्टेयर जमीन है। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के नाम दर्ज है। इस जमीन पर लाडले खान पुत्र दरशद द्वारा अवैध ढंग से प्लाटिंग कर मकान बनवा दिये गये। इस जमीन का सर्किल रेट 8.5 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर  है। जमीन का बाजार मूल्य लगभग 10 करोड़ रुपये प्रति हेक्टयर है। कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 20करोड़ रुपये है।   एसडीएम कोल संजीव ओझा ने बताया कि धोर्रामाफी की जमीन सरकारी अभिलेखों में उप्र सरकार के नाम पर दर्ज है। अवैध प्लाटिंग कर मकान का निर्माण करा दिया गया था। आधा दर्जन से अधिक मकानों को ध्वस्त किया गया और जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। 
अतरौली व गभाना में भी चांदनेर गांव में पंचायत घर के पास ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जे को हटवाया। यहां पर ग्रामीणों ने बाउंड्री खड़ी कर ली थी। इससे रास्ता बाधित हो रहा था। वहीं ग्राम जखैरा में गाटा संख्या 273 रकबा 0.22 1 हेक्टेअर मरघट की भूमि से अवैध कब्जा हटवाया। भूमि की कीमत करीब 7.50 लाख है। 
 
मऊ  में गरजा बुलडोजर 
मऊ में डीएम अरुण कुमार के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी, ईओ नगर पालिका के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने शहर कोतवाली अंतर्गत रेलवे फाटक के पास एक दर्जन से अधिक सार्वजनिक स्थानों से अवैध अतिक्रमण बुल्डोजर के माध्यम से ध्वस्त किया गया। रेलवे फाटक थाना कोतवाली के निकट अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। रौजा बाजार, सदर चौक आदि रास्तों में जो अवैध अतिक्रमण हटाया गया।