उत्तर प्रदेश: रेप पीड़िता के सुसाइड मामले में एक्स IPS अमिताभ ठाकुर अरेस्ट
घोसी से बहुजन समाज पार्टी के एमपी अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती को सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में जबरिया रिटायर आइपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को शुक्रवार को अरेस्ट कर लिया गया है। उन्हें राजधानी लखनऊ हजरतगंज कोतवाली में रखा गया है।
- एसआईटी की रिपोर्ट पर अमिताभ ठाकुर के खिलाफ एफआईआर
लखनऊ। घोसी से बहुजन समाज पार्टी के एमपी अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती को सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में जबरिया रिटायर आइपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को शुक्रवार को अरेस्ट कर लिया गया है। उन्हें राजधानी लखनऊ हजरतगंज कोतवाली में रखा गया है।
अमिताभ ठाकुर वहां पर हंगामा कर रहे हैं। उनकी पत्नी नूतन ठाकुर भी वहां पहुंची है। रेप पीड़िता ने दिल्ली में सुसाइड से पहले इस मामले में इंटरनेट मीडिया पर जारी बयान में एक्सआईपीएस को माफिया मुख्तार अंसारी के इशारे पर बचाने का आरोप लगाते हुए मानसिक शोषण के साथ न्याय से वंचित करने का आरोप लगाया था। बीएसपी एमपी अतुल राय पर आरोप लगाने वाली पीड़िता के मामले में हुई एसआईटी जांच की रिपोर्ट के आधार पर अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी हुई है।
पीड़िता ने मुख्तार अंसारी की शह पर रेप के आरोपी अतुल राय को बचाने के लिए एक्स आईपीएस अमिताभ ठाकुर के ऊपर आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप था। जांच में यह सही पाये जाने पर हजरतगंज पुलिस ने शुक्रवार को पूर्व आईपीएस को उनके आवास से गिरफ्तार किया है।रेप पीड़िता और उसके दोस्त मुकदमें के गवाह सत्यम राय ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर 16 अगस्त को वीडियो बनाया। इसमें अमिताभ ठाकुर पर आरोप लगाया था। इसके बाद दोनों ने आत्मदाह करने की कोशिश की। गंभीर हालत में हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया।जहां 21 मई को गवाह सत्यम राय और 25 मई को रे पीड़िता की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने के साथ ही जबरिया रिटायर आइपीएस अफसर अभिताभ ठाकुर काफी एक्टिव हैं। लम्बे समय से सरकार के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर बेहद मुखर भी हैं। ठाकुर ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर या फिर कही से भी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।