उत्तर प्रदेश:समाजवादी पार्टी के चार MLC बीजेपी में शामिल, विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश को बड़ा झटका

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने समावादी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। समाजवादी पार्टी के चार एमएलसी बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गये। इनमें  बलिया के एमएलसी व एक्स पीएम चंद्रशेखर के नाती रविशंकर,गौतमबुद्ध नगर से विधायक रहे नरेंद्र भाटी, गोरखपुर के सपा एमएलसी सीपी चंद, झांसी से एमएलसी रमादेवी निरंजन शामिल हैं। 

उत्तर प्रदेश:समाजवादी पार्टी के चार MLC बीजेपी में शामिल, विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश को बड़ा झटका

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने समावादी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। समाजवादी पार्टी के चार एमएलसी बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गये। इनमें  बलिया के एमएलसी व एक्स पीएम चंद्रशेखर के नाती रविशंकर,गौतमबुद्ध नगर से विधायक रहे नरेंद्र भाटी, गोरखपुर के सपा एमएलसी सीपी चंद, झांसी से एमएलसी रमादेवी निरंजन शामिल हैं। 

झारखंड: सुप्रीम कोर्ट से शिक्षा मंत्री जगरनाथ को बड़ी राहत, गबन मामले में लोअर कोर्ट की कार्रवाई पर रोक
आज अखिलेश यादव को नींद नहीं आयेगी 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डा. दिनेश शर्मा की मौजूदगी में सपा के बड़े नेताओंनेताओं पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।समाजवादी पार्टी के सदस्यों को बीजेपी में शामिल कराने में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और भाजपा के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने अहम भूमिका निभाई है। मौके पर यूपी बीजेपी प्रसिडेंट स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कई दशकों से सपा के वफादारी सिपाही, उसे ताकतवर बनाने वाले लोकप्रिय नेता नरेंद्र भाटी बीजेपीमें जुड़े हैं। इससे पार्टी मजबूत होगी और सपा का सफाया होगा। रविशंकर के आने से बलिया और आसपास के क्षेत्र में भाजपा मजबूत होगी। सीपी चंद ने भाजपा में वापसी की है। रमा निरंजन के आने से बुंदेलखंड में भाजपा मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि आज अखिलेश यादव को नींद नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि सपा को चुन-चुनकर उनके सेक्टर से ऊपर तक के कार्यकर्ताओं को भाजपा से जोड़ें।

बीजेपी की पुरानी रणनीति
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव देश में हो रहे थे उससे पहले भी बीजेपी ने रणनीति के तहत कांग्रेस के बड़े दिग्गजों को भाजपा में शामिल कराया था। उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव की बारी आई तो भी भाजपा ने इसी फार्मूले को अपनाया था। अब सामने विधानसभा चुनाव है जिसे जीतने के लिए भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी है।