उत्तर प्रदेश: कोर्ट से हाईप्रोफाइल अवधेश राय मर्डर केस की फाइल गायब, मुख्तार अंसारी पर FIR
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के हाई प्रोफाइल हत्याकांड से जुड़ी केस फाइल कोर्ट से गायब हो गयी है। पुलिस के अनुसार कोर्ट के स्टाफ से मिलीभगत कर केस डायरी को गायब कराया गया है। इस मामले में कैंट पुलिस स्टेशन में माफिया मुख्तार अंसारी समेत अन्य अननोन के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के हाई प्रोफाइल हत्याकांड से जुड़ी केस फाइल कोर्ट से गायब हो गयी है। पुलिस के अनुसार कोर्ट के स्टाफ से मिलीभगत कर केस डायरी को गायब कराया गया है। इस मामले में कैंट पुलिस स्टेशन में माफिया मुख्तार अंसारी समेत अन्य अननोन के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।
यह भी पढें:उत्तर प्रदेश: बीजेपी के विकास का नमूना, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकले : अखिलेश यादव
वाराणसी के एक्स एमएलए अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय की मर्डर केस में मुख्तार अंसारी मुख्य आरोपी है। कैंट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रभु कांत ने बताया कि कचहरी के स्टाफ से मिलीभगत कर साजिशन मूल केस डायरी गायब कराने के आरोप में माफिया मुख्तार अंसारी तथा कुछ अननोन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अवधेश राय मर्डर केस की सुनवाई वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट में हो रही है। मामले में मूल केस डायरी की जगह छाया प्रति पर ही सुनवाई हो रही है।
अवधेश राय की तीन अगस्त 1991 को लहुराबीर स्थित उनके आवास पर ही गोली मारकर मर्डर कर दी गई थी। इस मामले में मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम तथा भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक समेत कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराया गया था। मुख्तार इस वक्त जेल में है।