उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में एडिशनल इंस्पेक्टर ने की अलीगढ़ बिजनसमैन से मारपीट, मुंह में डाल दी पिस्टल
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के कोतवाली सिटी में तैनात एक एडिशनल इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बगैर अफसरों की अनुमत्ति के एक ताला बिजनसमैन की कंपनी में दबिश दी। आरोप है कि एडिशनल इंस्पेक्टर ने बिजनसमैन का किडनैप कर लिया। उनके साथ मारपीट कर मुंह में पिस्टल भी डाल दी। आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
- आरोपी पुलिस अफसर सस्पेंड किये गये,FIR
लखनऊ। बुलंदशहर के कोतवाली सिटी में तैनात एक एडिशनल इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बगैर अफसरों की अनुमत्ति के एक ताला बिजनसमैन की कंपनी में दबिश दी। आरोप है कि एडिशनल इंस्पेक्टर ने बिजनसमैन का किडनैप कर लिया। उनके साथ मारपीट कर मुंह में पिस्टल भी डाल दी। आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
त्रिशूल चोटी पर रेस्यूला के दौरान नेवी के चार पर्वतारोहियों के बॉडी बरामद, अभी एक पर्वतारोही और पोर्टर लापता
बताया जाता है कि कोतवाली सिटी में तैनात एडिशनल इंस्पेक्टर अजय कुमार बिना सीनीयर अफसरों की सूचना दिए ही ताला बिजनसमैन की कंपनी पहुंच गये। वहां हंगामा खड़ा हो गया। मामले की जानकारी अलीगढ़ पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची अलीगढ़ पुलिस को एडिशनल इंस्पेक्टर ने खुद को बुलंदशहर सिटी कोतवाली का प्रभारी बताते हुए अपना परिचय पत्र दिखाया। इसके बाद बुलंदशहर पुलिस बिजनसमैन को स्कॉर्पियो में डालकर ले आई। लेकिन खुर्जा पहुंचने के बाद पुलिस ने बिजनसमैन को हरदुआगंज अलीगढ़ पुलिस स्टेशन छोड़ गई। पीड़ित बिजनसमैन ने आईजी मेरठ से कंपलेन की। आईजी ने बुलंदशहर एसएसपी को मामले की जांच का निर्देश दिया। जांच में एडिशनल इंस्पेक्टर अजय कुमार की भूमिका संदिग्ध मिली। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एडिशनल इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है।
एसएसपी के अनुसार, 16 सितंबर को राजीव कुमार ने अलीगढ़ के अभिषेक तिवारी के खिलाफ बुलंदशहर सिटी कोतवाली में 6.60 लाख रुपये के चेक बाउंस का एक मामला दर्ज कराया था। इसी मामले में बिना सीनीयर अफसरों की अनुमति के बगैर एडिशनल इंस्पेक्टर अजय कुमार अरेसिंटग के लिए अलीगढ़ गये थे। एसएसपी ने बताया कि चेक बाउंस के मामले में पुलिस अरेस्ट नहीं कर सकती है। फिर भी एडिशनल इंस्पेक्टर अरेस्टिंग के लिए गये। इसलिए इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। अलीगढ़ हरदुआगंज थाने में इंस्पेक्टर अजय कुमार समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।