जम्मू कश्मीर पुलिस का वांटेड क्रिमिनल ओडिशा में अरेस्ट, छह-सात लड़कियों से शादी, पाकिस्तान-केरल के संदिग्ध संगठनों से कनेक्शन
ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने जाजपुर जिला धर्मशाला पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत ने ऊलपुर से जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा वांटेड जालसाजी और ठगी के एक क्रिमिवल को अरेस्ट किया है। पुलिस गिरफ्त में आये आरोपित का नाम सैयद ईशान बुखारी उर्फ सैयद बुखारी उर्फ डॉ. ईशान बुखारी है। ईशान जाजपुर में रहकर खुद को न्यूरो स्पेशलिस्ट डॉक्टर बताकर रहता था।
- ओडिशा एसटीएफ ने जालसाजी और ठगी के आरोपी के पास से कई संदिग्ध कागजात एटीएम आधार कार्ड चेक और सर्टिफिकेट जब्त
- कई स्टेट के लड़कियों को झांसे में लेकर शादी करने का है आरोप
संबलपुर। ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने जाजपुर जिला धर्मशाला पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत ने ऊलपुर से जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा वांटेड जालसाजी और ठगी के एक क्रिमिवल को अरेस्ट किया है। पुलिस गिरफ्त में आये आरोपित का नाम सैयद ईशान बुखारी उर्फ सैयद बुखारी उर्फ डॉ. ईशान बुखारी है। ईशान जाजपुर में रहकर खुद को न्यूरो स्पेशलिस्ट डॉक्टर बताकर रहता था।
ओड़िसा एसटीएफ के डीआईजी जयनारायण पंकज के अनुसार, जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिला के हांडवाड़ा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत पीर मोहल्ले का सैयद ईशान बुखारी के बारे में गुप्त सूचना मिलीथी। एसटीएफ की टीम ने जाजपुर पुलिस की सहायता से नेऊलपुर गांव में रेड कर सैयद ईशान बुखारी को अरेस्ट किया। इसके साथ-साथ उसके पास से कई संदिग्ध कागजात, एटीएम, आधार कार्ड, चेक और प्रमाण पत्र जब्त किया गया है। कागजातों की जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि सैयद ईशान कभी खुद को न्यूरो डॉक्टर तो कभी आर्मी का डॉक्टर और कभी पीएमओ में डॉक्टर बताता था। उसने खुद को एक सीनीयर एनआईए अफसर का खास आदमी भी बताया था। ठगी करता था।
डॉक्टर होने का झांसा देकर छह-सात युवतियों किया विवाह
पुलिस ने पकड़े गये ईशान के पास से एसटीएफ ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी द्वारा जारी डॉक्टर डिग्री, कैनेडियन हेल्थ सर्विस, वैलोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज का सर्टिफिकेट भी जब्त किया है। पूछताछ और जांच के दौरान एसटीएफ को पता चला कि सैयद ईशान काफी रंगीन मिजाजी है। उसने कश्मीर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा में छह-सात युवतियों को डॉक्टर होने का झांसा देकर विवाह किया है। अन्य कई युवतियों के साथ उसका संपत्ति है।