मास्क पहनने से कम हो सकता है कोरोना का संक्रमण, इम्यून सिस्टम मजबूत करने में भी मिलेगी मदद
एक रिसर्च में कहा गया है कि मास्क पहनने से इसके प्रसार को रोकने के साथ-साथ लोगों के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मदद मिलती है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए WHO व सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टरी द्वारा शुरुआती दौर से ही गाइडलाइन्स जारी किये जा रहे हैं। इनमें मास्क पहनने की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को प्रमुखता से जगह दी गई है।
- न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसीन’ में मोनिका गांधी और जॉर्ज डब्ल्यू रुथेरफोर्ड ने किया दावा
नई दिल्ली। एक रिसर्च में कहा गया है कि मास्क पहनने से इसके प्रसार को रोकने के साथ-साथ लोगों के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मदद मिलती है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए WHO व सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टरी द्वारा शुरुआती दौर से ही गाइडलाइन्स जारी किये जा रहे हैं। इनमें मास्क पहनने की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को प्रमुखता से जगह दी गई है।
‘न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसीन’ में मोनिका गांधी और जॉर्ज डब्ल्यू रुथेरफोर्ड ने कहा है कि फेश मास्क से कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सकता है। साथ ही इससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिल सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह संभावना सुसंगत है, कि वायरल रोगजनन के एक लंबे समय तक चलने वाले सिद्धांत के साथ, जो मानता है कि बीमारी की गंभीरता वायरल इनोकुलम (वायरस की संक्रामक मात्रा) के अनुपात में है।
गांधी और रदरफोर्ड ने अनुमान लगाया कि यदि वायरल कोरोना संक्रमण की गंभीरता को निर्धारित करने में मायने रखता है तो चेहरे के मास्क पहनने से संक्रामक की मात्रा को कम करता है। NEJM में उल्लेख है कि मास्क कुछ वायरस युक्त बूंदों को फ़िल्टर करते हैं, इसलिए मास्क पहनने से इनोकुलम कम होता है।’’
गांधी और रदरफोर्ड ने उल्लेख किया है कि वैक्सीन की उम्मीद न केवल संक्रमण की रोकथाम पर टिकी है।अधिकांश टीके टेस्ट में बीमारी की गंभीरता में कमी का एक माध्यमिक परिणाम शामिल है, क्योंकि उन मामलों के अनुपात में वृद्धि होती है जिनमें रोग हल्के या स्पर्शोन्मुख होते हैं। मास्क पहनने की आदत नये संक्रमण की रेट को कम कर सकता है। इस बात की परिकल्पना करते हैं कि नये वायरल संक्रमणों की दर को कम करके, यह संक्रमित लोगों के अनुपात को भी कम कर देगा जो स्पर्शोन्मुख बने रहते हैं।