पश्चिम बंगाल: इलिगल कोल माइनंग व तस्करी मामला : लाला के करीबी सोनू अग्रवाल पांच ठिकानों पर सीबीआई रेड
पश्चिम बंगाल में इलिगल कोल माइनिंग व तस्करी मामले में सीबीआई की टीम ने मास्टर माइंड अनूप मांझी उर्फ लाला के करीबी व स्टील प्लांट के ऑनर अमित अग्रवाल उर्फ सोनू अग्रवाल के बराकर, आसनसोल, कुल्टी, दुर्गापुर और कोलकाता ठिकानों पर रेड की।
धनबाद। पश्चिम बंगाल में इलिगल कोल माइनिंग व तस्करी मामले में सीबीआई की टीम ने मास्टर माइंड अनूप मांझी उर्फ लाला के करीबी व स्टील प्लांट के ऑनर अमित अग्रवाल उर्फ सोनू अग्रवाल के बराकर, आसनसोल, कुल्टी, दुर्गापुर और कोलकाता ठिकानों पर रेड की।
आरोप है कि अमित अग्रवाल के प्लांटों में लाला के कोयले की सप्लाई की जा रही थी। अमित अग्रवाल उर्फ सोनू अग्रवाल जानेमाने जयश्री ग्रुप के चीफ हैं। सीबीआई की टीम अमित अग्रवाल के बराकर हनुमान चढ़ाई स्थित घर,दुर्गापुर के बिधाननगर के 1/6 आर्मस्ट्रांग एवेन्यू स्थित घर और दुर्गापुर स्थित जयश्री स्टील प्लांट प्राइवेट लिमिटेड में भी रेड की।
सीबीआई ने वर्ष 2020 की नवंबर माह में इलिगल कोल कारोबार के कथित सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला, ईसीएल के जीएम अमित कुमार धर और जयेशचंद्र राय, ईसीएल के सिक्युरिटी तन्मय दास, कुनुस्तोरिया एरिया के सिक्युरिटी इंस्पेक्टर धनंजय राय और कजोरा इलाके के सिक्युरिटी इंचार्ज देवाशीष मुखर्जी के खिलाफ एफआइआर की थी। सीबीआइ इलिगल कोल माइनिंग व तस्करी के करोड़ों के इस घोटाले में कोलाकता से लेकर उत्तर प्रदेश तक दबिश दे चुकी है। लाला के करीबियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
ममता बनर्जी के भतीजे से पत्नी भी हो चुकी है पूछताछ
सीबीआई ने टीएमसी एमपी व सीएम एवं ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा एवं उनकी पत्नी की बहन मेनका गंभीर से भी इस मामले में हाल में पूछताछ की थी। सीबीआइ को इस मामले में विनय मिश्रा की तलाश है। लाला की सेटिंग बंगाल व झारखंड के पुलिस अफसरों से रही है।