पश्चिम बंगाल: अमित शाह की उपस्थिति में शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल,11 एमएलए, एक टीएमसी एमपी ने भी थामा भगवा झंडा
पश्चिम बंगाल विधासभा चुनाव से बीजेपी ने टीएमसी सुप्रीमो सह सीएम ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया है। सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह की शनिवार को मिदनापुर की रैली में शुभेंदु अधिकारी समेत 11 एमएलए, एक टीएमसी एमपी ने बीजेपी ज्वाइन की है टीएमएस, कांग्रेस और सीपीआईएम के 72 लीडर बीजेपी में शामिल हुए हैं।
TMC ही नहीं कांग्रेस और CPI के 72 नेताओं की हुई बीजेपी में एंट्री
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधासभा चुनाव से बीजेपी ने टीएमसी सुप्रीमो सह सीएम ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया है। सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह की शनिवार को मिदनापुर की रैली में शुभेंदु अधिकारी समेत 11 एमएलए, एक टीएमसी एमपी ने बीजेपी ज्वाइन की है टीएमएस, कांग्रेस और सीपीआईएम के 72 लीडर बीजेपी में शामिल हुए हैं।
तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी के अलावा पूर्वी बर्द्धमान से टीएमसी एमपी सुनील मंडल ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। अमित शाह ने मिदनापुर की रैली में बताया कि आज पश्चिम बंगाल में हमारे साथ एक एमपी, नौ एमएलए, एक एक्स मिनिस्टर, एक एमओएस, 15 काउंसलर, 45 चेयरमैन और जिला पंचायत के दो अध्यक्ष जुड़े हैं। बीजेपी में शामिल होनेवालों में 11 एमएलए, एक एमपी और एक एक्स एमपी भी हैं। एमएलए में शुभेंदु अधिकारी, तापसी मंडल, अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पंजा, शीलभद्र दत्ता, दीपाली बिस्वास, शुक्र मुंडा, श्यामपदा मुखर्जी, विश्वजीत कुंडू और बंसारी मैती व पूर्व बर्द्धमान से टीएमसी एमपी सुनील मंडल और एक्स एमपी सांसद दशरथ टिर्के भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। सभा में मंच पर शुभेंदु अधिकारी को अमित शाह के बगल वाली कुर्सी पर बैठाया गया। शुभेंदु अधिकारी ने मंच पर ही अमित शाह के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया।
पांच साल बीजेपी को दीजिए, हम बंगाल को बनायेंगे 'सोनार बांग्ला'
सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह आज से बंगाल के दो दिनों के दौरे पर हैं। शाह पश्चिमी मेदिनीपुर में कॉलेज ग्राउंड में एक रैली को संबोधित किया। टीएमसी पर कड़ा प्रहार करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी में जो लोग आज आ रहे हैं वो मां माटी मानुष के नारे के साथ निकले थें। लेकिन ममता दीदी की सरकार ने मां माटी मानुष के नारे को टोलबाजी, तुष्टीकरण और भतीजावाद में परिवर्तित कर दिया। ममता दीदी कहती हैं कि भाजपा दूसरे लोगों के लोगों को ले जाती है। मैं उन्हें कांग्रेस में अपने दिनों की याद दिलाना चाहता हूं। जब बंगाल के लोग बंगाल की स्थिति को बदलने के लिए भाजपा के साथ आ रहे हैं, तो वह चिंतित क्यों है?
अमित शाह ने कहा कि आपने तीन दशक कांग्रेस को, 27 साल कम्युनिस्टों को और 10 साल ममता दीदी को दिए। बीजेपी को पांच साल का समय दीजिए, हम बंगाल को 'सोनार बांग्ला' बनायेंगे। सुवेंदु भाई के नेतृत्व में कांग्रेस, तृणमूल, सीपीएम सभी पार्टी से अच्छे लोग आज भाजपा में नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करने के लिए भाजपा से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में किसानों की समस्याओं का समाधान पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है। बंगाल में मजदूरों की समस्याओं का समाधान पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है। बंगाल में लगातार हो रहे हमलों का हल पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है।
अमित शाह ने किसान के घर किया भोजन
इससे पहले अमित शाह महामाया मंदिर और सिद्धेश्वरी काली मंदिर पहुंचे और यहां पूजा-अर्चना की। इसके बाद अमित शाह, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और स्टेट बीजेपी चीफ दिलीप घोष के साथ बेलीजुरी गांव में एक किसान के घर दोपहर का भोजन किया। भोजन से पहले उन्होंने महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस के घर जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। अमित शाह ने खुदीराम बोस को उनके (बोस के) पैतृक गांव पश्चिमी मेदिनीपुर में पुष्पांजलि अर्पित की और बोस के परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात की। उन्हें मानद माला पहनाकर सम्मानित किया।
शाह ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के घर की मिट्टी को अपने माथे से स्पर्श कर पाया। वह खुशी-खुशी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के लिए बलिदान देने के लिए फांसी पर चढ़ गये।इस मुलाकात के बाद खुदीराम बोस के परिवार के सदस्य गोपाल बसु ने कहा कि भाजपा ने हमें थोड़ी श्रद्धा दी है। किसी भी पिछली सरकार ने हमें इस तरह का सम्मान नहीं दिया। तृणमूल कांग्रेस भी नहीं।
स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि
इससे पहले अमित शाह ने कोलकाता में स्वामी विवेकानंद के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ अपने दौरे की शुरुआत की। शाह 10.45 बजे कोलकाता के शिमला स्ट्रीट स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम यानी स्वामी विवेकानंद के एनसेस्ट्रल हाऊस एंड कल्चरल सेंटर गे। उन्होंने यहां स्वामी विवेकानंद व उनके गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
मीडिया से बात करते हुए अमित शाह शाह ने कहा, 'आज मेरे लिए सौभाग्य और आनंद का विषय है कि मैं उस जगह पर आया हूं जो न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चेतना जागृत करने की जगह है। स्वामी जी वो शख्सियत थे जिन्होंने आधुनिकता और अध्यात्म को जोड़ने का काम किया। मैं यहां से नई चेतना प्राप्त करके जा रहा हूं।' उन्होंने कहा कि स्वामी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस समय उन्होंने दुनिया के सामने अपनी बातें कही थी। शाह ने यहां पर प्रसाद भी ग्रहण किया।