पूर्वा एक्सप्रेस मुगलसराय से धनबाद के लिए चली आर्मी जवान की वाइफ भभुआ स्टेशन से गायब
जैसलमेर में तैनात आर्मी जवान इंदु भूषण सिंह की वाइफ बिहार में भभुआ रेलवे स्टेशन पहुंचते ही गायब हो गई। आर्मी जवान अपनी वाइफ ढूंढते हुए परेशान हो रहा है। इंदु भूषण सिंह नामक आर्मी जवान ने पीएमओ,रेल मिनिस्ट्री, बिहार के सीएम, यूपी पुलिस, यूपी के डीजीपी सहित कई अफसरों को ट्विटर पर टैग करते हुए अपनी पूरी पीड़ा सुनाई है। आर्मी जवान के अनुसार उनकी वाइफ 15 दिसंबर को पूर्वा एक्सप्रेस से मुगलसराय से धनबाद के लिए चली थी। इसके बाद उनका कुछ भी पता नहीं चल रहा है। कहा जा रहा है कि आर्मी जवान की वाइफ बिहार के भभुआ स्टेशन पर ट्रेन से उतरी थी। वहां सीसीटीवी कैमरे में महिला की फोटो कैद हुई है।
- आर्मी जवान ने PMO, रेल मंत्रालय, बिहार सीएम, यूपी पुलिस, डीजीपी सहित कई अफसरों को ट्विटर पर टैग करते हुए अपनी पीड़ा सुनाई
पटना। जैसलमेर में तैनात आर्मी जवान इंदु भूषण सिंह की वाइफ बिहार में भभुआ रेलवे स्टेशन पहुंचते ही गायब हो गई। आर्मी जवान अपनी वाइफ ढूंढते हुए परेशान हो रहा है। इंदु भूषण सिंह नामक आर्मी जवान ने पीएमओ,रेल मिनिस्ट्री, बिहार के सीएम, यूपी पुलिस, यूपी के डीजीपी सहित कई अफसरों को ट्विटर पर टैग करते हुए अपनी पूरी पीड़ा सुनाई है।
झारखंड: चारा घोटाले में लालू प्रसाद की फिर बढ़ेगी मुश्किलें, 15 फरवरी को आयेगा सीबीआइ कोर्ट का फैसला
मेंरी पत्नी 15 दिसंबर को पूर्वा एक्सप्रेस मुग़लसराय से धनबाद के लिए चलीं किंतु अभी तक घर नहीं पहुचीं, जिस के संबंध में मेरी कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है मैं भारतीय सेना में हुं मेरे दो बच्चे है7508209211.@myogioffice @PMOIndia @RailMinIndia @NitishKumar @Uppolice @aajtak pic.twitter.com/p01Jbb9bRn
— Indubhushan Singh (@Indubhu67971986) January 28, 2022
आर्मी जवान के अनुसार उनकी वाइफ 15 दिसंबर को पूर्वा एक्सप्रेस से मुगलसराय से धनबाद के लिए चली थी। इसके बाद उनका कुछ भी पता नहीं चल रहा है। कहा जा रहा है कि आर्मी जवान की वाइफ बिहार के भभुआ स्टेशन पर ट्रेन से उतरी थी। वहां सीसीटीवी कैमरे में महिला की फोटो कैद हुई है।
यूपी पुलिस के डीएसपी ने दी अहम जानकारी
मैंने भी इनकी सहायता में प्रयास किया यह फ़ोटो भभुआ स्टेशन का है,इनकी पत्नी नाराज़ होकर जैसलमेर से आयी और देवर को दोनों बच्चे दे कर दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से ट्रेन में बैठ गयी और इनको बोला फ़ोन बंद रहेगा डिस्चार्ज हो गया है। https://t.co/yJoRE4nh0p pic.twitter.com/2iR829Nez8
— Anirudha Singh (@cop_anirudha) January 29, 2022
उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी तरफ से इस आर्मी मैन की मदद के लिए काफी कोशिश की। उन्होंने बताया कि सैनिक की वाइफ जैसलमेर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन आई थी। यहां आने के बाद महिला ने अपने दोनों बच्चों को देवर के हवाले कर ट्रेन में बैठ गई। महिला ने बताया कि उनका फोन बंद हो गया है। फोन डिस्चार्ज हो गया है। अब वह किसी से बात नहीं कर सकेंगी। डीएसपी ने महिला का एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें वह किसी स्टेशन के प्लेटफार्म पर दिख रही हैं। डीएसपी ने इस फोटो के साथ बताया है कि यह फोटो बिहार के भभुआ स्टेशन का है। इस फोटो में महिला अपनी पीठ पर एक बैग लिए हुए दिख रही है। महिला के कंधे पर भी एक छोटा बैग टंगा है और महिला ने एक हाथ से एक ट्रॉली बैग भी पकड़ रखा है।
इंदू भूषण जी, @dhanbadpolice को मामले की जानकारी दी गयी है। शीघ्र ही आपके परिवार से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर उनकी खोज हेतु आवश्यक करवाई की जाएगी।
— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) January 29, 2022
महिला के बारे में दें जानकारी
महिला के बारे में अगर आपको कुछ पता चलता है तो कोई भी उनके हसबैंड को जानकारी दे सकते हैं। आर्मी जवान ने ट्विटर पर अपना मोबाइल नंबर शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि मां के नहीं होने से उनके दोनों बच्चे काफी परेशान हैं। उन्होंने अपने मोबाइल नंबर 75082 09221 पर कोई भी जानकारी देने की अपील की है। बेहतर तो यह होगा कि इस महिला को देखने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना देते पूरी जानकारी दें, ताकि महिला की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके।