Women's T20 Challenge: ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवाज को हराया
मिनी वुमेन आइपीएल कहे जाने वाली वुमेंस टी20 चैलेंज के फाइनल को ट्रेलब्लेजर्स ने जीत लिया है। स्मृति मंधाना की कैप्टनशीप वाली टीम ट्रेलब्लेजर्स ने फाइनल मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज को 16 रन हरा दिया है।
दुबई। मिनी वुमेन आइपीएल कहे जाने वाली वुमेंस टी20 चैलेंज के फाइनल को ट्रेलब्लेजर्स ने जीत लिया है। स्मृति मंधाना की कैप्टनशीप वाली टीम ट्रेलब्लेजर्स ने फाइनल मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज को 16 रन हरा दिया है। इससे पहले के दो सीजन सुपरनोवाज ने जीते थे। ऐसे में ट्रेलब्लेजर्स इस प्रतियोगिता की नई चैंपियन हैं।
Women's T20 Challenge 2020 का फाइनल मुकाबला सोमवार नौ नवंबर को शारजाह के मैदान पर खेला गया। इस मैच में सुपरनोवाज की कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंगकरने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी ट्रेलब्लेजर्स की टीम ने 20 ओवर में आछ विकेट खोकर 118 रन बनाये। ट्रेलब्लेजर्स की ओर से कैप्टन स्मृति मंधाना ने 49 बॉल में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। डियांड्रा डॉटिन ने 32 बॉलपर 20 रन की पारी खेली। रिचा घोष 10 रन बनाकर आउट हुईं।
सुपरनोवाज की टीम की ओर से राधा यादव ने चार ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट झटके। पूनम यादव और शशिकला सिरिवर्धने को एक-एक विकेट मिला। 119 रनों का पीछा करने उतरी सुपरनोवाज शुरुआत अच्छी नहीं रही। कैप्टन हरमनप्रीत कौर भी मैच के दौरान रन लेते समय चोटिल नजर आईं। इसका फायदा ट्रेलब्लेजर्स को मिला। कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने 30 रन बनाये। शशिकला सिरिवर्धने 19 रन, तान्या भाटिया 14 रन और जेमिमा रॉड्रिग्स 13 रन बनाकर आउट हुईं। सलमा खातून ने ट्रेलब्लेजर्स तीन विकेट दिलाये।