धनबाद में 26 अगस्त को 133 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 2733 हुई
जिले में बुधवार 26 अगस्त को 133 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 2733 हो गयी है। सुखद बात यह है कि जिले में अब तक दो हजार से अधिक संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
धनबाद। जिले में बुधवार 26 अगस्त को 133 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 2733 हो गयी है। सुखद बात यह है कि जिले में अब तक दो हजार से अधिक संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
स्पेशल जांच अभियान में 97 संक्रमितों की पुष्टि
जिले में आज हीरापुर से 20, बैंक मोड़ से 13, बरसिया से 10, सीआइएसएफ कोयला नगर से एक, पीएमसीएच से तीन, मोमको मोड़ से एक, धौय से एक, भुईफोड़ से एक, कोयला नगर से चार, धनबाद सदर से एक संक्रमित मिले हैं। गोधर से 12, पांडरपाला से 11, लोयाबाद से एक, सीआइएसएफ मुनीडीह से एक, भूली से एक, सिंदरी से 16, बस्ताकोला से पांच, भागा से दो जामाडोबा से एक, झरिया बाजार से एक पॉजिटिव मिले हैं। डीएम कॉलोनी मुनीडीह से एक, श्याम बाजार से एक, कतरास से 15, निरसा कंचनडीह से एक व अन्य जगह से आठ नये पेसेंट मिले हैं।
अब तक दो हजार ठीक हुए, 30 की मौत
जिले में आज आठ जगहों पर रैपिड किट से विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 97 संक्रमितों की पुष्टि हुई। जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 2733 हो गयी है। इनमें से दो हजार से अधिक ठीक हो चुके हैं। अब तक 30 की मौत हुई है।
चार हॉस्पीटल से 42 स्वस्थ्य हुए,डिस्चार्ज किये गये
जिले में कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल ), पीएमसीएच, सदर हॉस्पीटल तथा बीसीसीएल हॉस्पीटल भूली से 42 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज जिले के चार हॉस्पीटल से कोरोना को हराकर 42 व्यक्ति स्वस्थ हुए। इसमें सदर हॉस्पीटल से 19, बीसीसीएल हॉस्पीटल भूली से 13, कोविड 19 हॉस्पीटल (सेन्ट्रल हॉस्पीटल से सात तथा पीएमसीएच से तीन व्यक्तियों को सम्मान के साथ डिस्चार्ज किया गया। सभी को 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है।
धनबाद, झरिया, पुटकी के 39 एरिया में कंटेनमेंट जोन, कर्फ्यू लगा
धनबाद, झरिया, पुटकी के 39 क्षेत्रों में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
धनबाद में सरायढेला नियर लिटिल स्कूल नूतनडीह, मुरली नगर नियर दुलारी सदन, हीरापुर माडा कॉलोनी नियर शिव शक्ति मंदिर, हीरापुर प्रेमचंद नगर रोड नियर प्राथमिक विद्यालय, भिस्तीपाड़ा एचई स्कूल रोड नियर बजरंगबली मंदिर, हीरक रोड नियर बजरंगबली ट्रैक्टर शोरूम, भूली नियर पानी टंकी, रिफ्यूजी कॉलोनी नियर पैट्रोल पंप मनईटांड, गणपति अपार्टमेंट शास्त्री नगर ईस्ट तथा धनसार नियर धनसार पुलिस स्टेशन में दो पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित किया गया है। इन स्थानों पर हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
झरिया में जयरामपुर अलकडीहा ओपी क्षेत्र, साउथ तीसरा, ऊपर कुल्ही, डिगवाडीह बालू लाइन नियर हजरा डॉक्टर, पाथरडीह लोको बाजार, परसाटांड विकास भवन, बरारी नंबर 1 नियर देवी मंदिर, ट्रैफिक कॉलोनी सुदामडीह, लक्ष्मी कोलियरी जोड़ापोखर, नॉर्थ जियलगोरा नंबर 3, नुनुडीह बस्ती नियर माडा ऑफिस, भागा नंबर 5 महावीर चौक, गोपालीचक, मंटू सिंह हाउस डुमरी नंबर 4, सीआइएसएफ बैरक पुरनाडीह तथा महतो बस्ती नियर संतोषी मंदिर भौंरा,पुटकी अंचल में छोटा पुटकी एवं एकड़ा में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया गया है।