बिहार में कोरोना के 1978 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, स्टेट में संक्रमितों की संख्या एक लाख 44 हजार पार
हार में अब कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ी है लेकिन संक्रमित की संख्या कम हो रही है। स्टेट में पर डे एक लाख से अधिक सैंपलों की जांच हो रही है। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में डेढ़ लाख से अधिक टेस्ट में 1978 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्टेट में पिछले 24 घंटे में 1435 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। संक्रमण से 13 मौत हुई है।
- 37.12 लाख से ज्यादा टेस्ट में 1.44 लाख रिजल्ट पॉजिटिव अबतक 1.26 लाख से अधिक लोग ठीक हुए
- स्टेट में अब तक 741 कोरोना पेसेंट की मौत
- पटना में 22 हजार से ज्यादा कोरोना पेसेंट
पटना। बिहार में अब कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ी है लेकिन संक्रमित की संख्या कम हो रही है। स्टेट में पर डे एक लाख से अधिक सैंपलों की जांच हो रही है। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में डेढ़ लाख से अधिक टेस्ट में 1978 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्टेट में पिछले 24 घंटे में 1435 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। संक्रमण से 13 मौत हुई है।
स्टेट में आज 150195 टेस्ट किये गये जिसमें 1978 लोगों में संक्रमण पाया गया। यानी 1.31 परसेंट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बिहार में अब तक 37.12 लाख से ज्यादा टेस्ट किये गये हैं। इसमें 1.44 लाख रिजल्ट पॉजिटिव आये हैं। अबतक 1.26 लाख से अधिक संक्रमित लोग ठीक भी हुए हैं। कोरोना आज में पटना के तीन, पूर्वी चंपारण व सहरसा के दो-दो जबकि अररिया, अरवल, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद और वैशाली के एक-एक लोगों की मौत हुई है। बिहार में संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 741 हो गई है।
पटना में 22 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव
राजधानी में शुकर्वार को सबसे अधिक 258 की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुजफ्फरपुर में 134 और अरवल में 117 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजधानी पटना में अबतक 22 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें अधिकतर घर में ही रहकर कोरोना को मात दे चुके हैं। राजधानी में कोरोना से अबतक 172 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
तीन सितंबर को मिले 1922 संक्रमित
बिहार में गुरुवार तीन सितंबर को रिकार्ड 1.41 लाख टेस्ट किये गये जिसमें 1922 नए संक्रमित मिले। बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज की पत्नी बैबून निशां का कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। मंत्री की पत्नी को 19 अगस्त को एम्स पटना में भर्ती कराया गया था। स्टेट में पिछले छह महीने में कोरोना के कुल 35.71 लाख टेस्ट किए गए जिसमें 1.42 लाख लोगों के सैंपल पॉजिटिव आयी है। इनमें से अब तक 124967 से अधिक लोग कोरोना को पराजित कर चुके हैं।