धनबाद में नौ नवंबर को 24 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 6627 पहुंची
कोयला राजधानी धनबाद में सोमवार 19 नवंबर को 24 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 6627 पहुंच गयी है। जिले में आज 22 लोग कोरोना को हराकर हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए हैं।
- कोरोना से 6296 पेसेंट ठीक हुए
- अब तक 83 की मौत
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में सोमवार 19 नवंबर को 24 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 6627 पहुंच गयी है। जिले में आज 22 लोग कोरोना को हराकर हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में कोरोना संक्रमित 6296 पेसेंट ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 83 लोगों की मौत हुई है। जिले में अभी कोरोना के 248 एक्टिव केस हैं।
1869 की जांच में में एक व्यक्ति मिला पॉजिटिव
संवेदनशील क्षेत्रों में चलाये गये स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट में 1869 लोगों की जांच की गयी। चिरकुंडा चेकपोस्ट पर 250 लोगों की जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला। सीएचसी सदर में 43, धोखरा 59, मध्य विद्यालय करमाटांड़ सात, रामपुर पंचायत 33, धर्माबांध 650, तोपचांची दो, बड़ा पिछड़ी 57, करमाटांड़ 70, फतेहपुर 33, निरसा ब्लॉक 52, हडियाजाम 29, चिरकुंडा 15, वार्ड विकास केंद्र 11, मैथन डैम चेकपोस्ट 100 तथा एनएच-2 चेकपोस्ट पर में 458 लोगों की जांच की गयी। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी।
आरटी पीसीआर से 259, ट्रू-नाट से 231 की हुई जांच
आरटी पीसीआर से 259, ट्रू-नाट से आज231 लोगों की जांच की गई।आरटी पीसीआर से सदर अस्पताल में 47, बरारी 30, लोदना 13, बाघमारा 42, तोपचांची 59, टुंडी 29, बलियापुर 11, निरसा 28 तथा ट्रू-नाट से सदर अस्पताल में 13, केंदुआडीह 59, झरिया, जोरापोखर, चासनाला में 31, गोविंदपुर 45, बलियापुर में 11 तथा राजेन्द्र क्लब कतरास में 72 लोगों की जांच की गई।
1707 रेल पैसेंजर्स की जांच में 15 मिले पॉजिटिव
जिला प्रशासन एवं ईसीआर की ओर से धनबाद रेलवे स्टेशन के साउथ साइड व नॉर्थ साइड तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस रेलवे स्टेशन में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव चलाया। धनबाद और गोमो में 1707 पैसेंजर्स की जांच की गयी। धनबाद स्टेशन पर 1636 में 15 व गोमो स्टेशन पर 71 की जांच में शून्य पैसेंजर पॉजिटिव मिले।
कोरोना को हराकर 22 हुए डिस्चार्ज
सोमवार को कोरोनावायरस को हराकर स्वस्थ हुए 22 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया।इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज सदर अस्पताल से 16, सेंट्रल अस्पताल से 3, रेलवे अस्पताल भूली से 2 तथा टाटा अस्पताल जामाडोबा से एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया। सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।