धनबाद में 30 अगस्त को 31 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 2945 हुई
जिले में 30 अगस्त रविवार को 31 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2945 हो गयी है।
- धनबाद पुलिस स्टेशन के दो एएसआइ भी कोरोना संक्रमित
धनबाद। जिले में 30 अगस्त रविवार को 31 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2945 हो गयी है। धनबाद पुलिस स्टेशन के दो एएसआइ भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। धनबाद के एक निशानेबाज खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
जिले में आज डीजीएमएस गोल्फ कॉलोनी से एक, हाउसिंग कॉलोनी से एक,धनबाद पुलिस स्टेशन से दो, विनोद नगर हीरापुर से चार, मटकुरिया गोधर से दो, भूली डी ब्लॉक से पांच, गद्दी मुहल्ला नया बाजार से एक व मनईटांड़ से एक संक्रमित मिले हैं। केंदुआ बाजार से एक, मुनीडीह से एक, पाथारडीह लोको बाजार से एक, बोर्रागढ़ से एक, डुमरी तीन नंबर से एक, एसीसी सिंदरी से एक, रुदी कपुरिया से एक, महुदा से एक, कोल डंप कॉलोनी कतरास से एक, केसरगढ़ा से एक, लखनपुर महुदा से एक, मुराईडीह छाताबाद से एक, मलकेरा से एक और तालडंगा चिरकुंडा से एक नये पॉजिटिव मिले हैं।
अब तक 2413 कोरोना पेसेंट स्वस्थ हुए
जिले में रविवार को कोरोना की रफ्तार धीमी रही।जिले में अब तक 2413 कोरोना पेसेंट ठीक हो चुके हैं। 31 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले में अभी लगभग पांच सौ एक्टिव केस हैं।
44 लोगों ने दी कोरोना संक्रमण को मात
धनबाद के विभिन्न Covid-19 हॉस्पीटल में एडमिट कुल 44 पेसेंट ने रविवार को कोरोना संक्रमण को मात दी है। इसके बाद सभी को 14 दिन के होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। जिले में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।