79th Independence Day 2025: विकास की राह पर बढ़ रहा है धनबाद, बेहतर जिला बनाने में करें सहयोग: डीसी

धनबाद में 79वें स्वतंत्रता दिवस 2025 पर डीसी आदित्य रंजन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और जिले को हर क्षेत्र में विकास की राह पर ले जाने के लिए जनसहयोग का आह्वान किया। समारोह शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित हुआ।

79th Independence Day 2025: विकास की राह पर बढ़ रहा है धनबाद, बेहतर जिला बनाने में करें सहयोग: डीसी
राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते डीसी- एसएसपी।

धनबाद। धनबाद ने आज आज़ादी के 79वें वर्षगांठ के मौके पर गर्व और देशभक्ति के माहौल में स्वतंत्रता दिवस 2025 मनाया। शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित मुख्य समारोह में डीसी आदित्य रंजन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इससे पूर्व डीसी ने एसएसपी प्रभात कुमार के साथ परेड की सलामी ली।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन, दिल्ली अपोलो हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस


डीसी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी जन-प्रतिनिधियों, गणमान्य अतिथियों, अधिकारियों, मीडियाकर्मियों एवं धनबाद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस अविस्मरणीय दिवस पर वीर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनको नमन किया। उन महान हस्तियों को भी याद और नमन किया जिन्होंने एक संवैधानिक व्यवस्था के तहत स्वतंत्र एवं एकीकृत भारत की नींव रखी। उन्होंने इस पावन अवसर पर आपसी सौहार्द एवं एकता को बनाये रखते हुए अपने जिला, राज्य एवं देश को सर्वोच्च शिखर पर ले जाने व सशक्त एवं समृद्ध राष्ट्र निर्माण में अपना यथा शक्ति योगदान देने का संकल्प लेने का अनुरोध किया।


डीएमएफटी से चलाई जा रही है 187 से अधिक योजना 
समारोह को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि धनबाद जिले के सर्वांगीण विकास के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।  केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को पारदर्शी तरीके से धरातल पर उतारा जा रहा है। अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास जिला प्रशासन कर रहा है। उन्होंने कहा कि डीएमएफटी में प्राप्त राशि से जिले में शिक्षा, पेयजलापूर्ति, आधारभूत संरचना सहित स्थानीय आवश्यकता के अनुसार 187 से अधिक विकास योजनाएं चलायी जा रही है। 
उन्होंने कहा कि डीएमएफटी फंड से  जिला के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में चहारदीवारी, अतिरिक्त वर्ग कक्ष, शौचालय एवं मल्टीपरपज हॉल के निर्माण के लिए लगभग 9.13 करोड़ रूपए की 33 योजना, एक गांव को दूसरे गांव तथा ग्रामीण पथ को मुख्य पथ से जोड़ने के उद्देश्य से पथों के मजबूती करण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए लगभग 50.58 करोड़ की 82 योजना, पेयजलापूर्ति प्रक्षेत्र के तहत धनबाद जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नियमित रूप से जलापूर्ति करने के उद्देश्य से लगभग 61.18 करोड़ रू से 92 योजनाओं पर स्वीकृति प्रदान की गयी है। 
वहीं आंगनबाड़ी केन्द्रों का महिला पर्यवेक्षिका द्वारा - नो कोस्ट लो कॉस्ट - में सर्वेक्षण कराया गया।  मूल्यांकन के दौरान 200 में से 170 अंक पाने वाले 350 आंगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में कायाकल्प किया जायेगा। विभिन्न प्रखंडों के 21 आंगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए लगभग 3.23 करोड़ रूपये की योजना डीएमएफटी से स्वीकृत की गयी है। 
मंईया सम्मान योजना में 3,53,199 लाभुकों को किया जुलाई 2025 तक का भुगतान 
डीसी ने कहा कि धनबाद जिला अन्तर्गत "झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना" में 3,53,199 लाभुकों को जुलाई 2025 तक भुगतान किया जा चुका है.  जबकि जिला अन्तर्गत केन्द्र पेंशन योजना में 83,598 एवं मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना में 1,84,978 पेंशनधारियों की संख्या मिलाकर कुल 2,68,576 है.  जिसमें केन्द्र पेंशन योजना में लाभुकों को जून 2025 तक एवं मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना में लाभुकों को अगस्त 2025 तक का भुगतान किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि सर्वभौमिक टीकारण कार्यक्रम के तहत सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क और समय पर टीके उपलब्ध कराये जा रहे है। सदर अस्पताल को अत्याधुनिक मशीनों के साथ स्वास्थ्य जांच के लिए  विकसित किया जा रहा है।
64,742 ग्रीन कार्ड का निर्माण
झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (ग्रीन) अन्तर्गत 1,87,433 सदस्यों को आच्छादित करते हुए 64,742 ग्रीन कार्ड निर्माण किया गया है। वर्तमान में सभी ग्रीन कार्ड धारकों को 5 किग्रा चावल, चना दाल एवं नमक वितरित किया जा रहा है।वहीं सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना के अन्तर्गत धनबाद जिला में वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय छः माही के लिए इस जिले में सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना अन्तर्गत 5,06,899 परिवारों को आच्छादित करने का लक्ष्य है। लाभुकों के बीच वस्त्रों का वितरण जारी है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 2,73,632 लाभुकों को दिया ऋण
प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत धनबाद जिला में अब तक 2,73,632 लाभुकों को 1372.4 करोड़ रूपए का ऋण दिया गया। महिला स्वयं सहायता समूह योजनान्तर्गत 4043 महिला समूहों को बैंक से जोड़ते हुए उन्हें 63.57 करोड़ रूपए वितरित किया गया। पीएम स्वनिधि के तहत 15,675 स्ट्रीट वेंडर्स को 313 करोड़ की राशि वितरित की गयी है। जबकि शिक्षा ऋण के अन्तर्गत इस वर्ष 1069 से अधिक विद्यार्थियों को लगभग 14.35 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया गया। आवास ऋण के अन्तर्गत 423 लाभुकों को लगभग 40.43 करोड़ ऋण उपलब्ध कराया गया।
जिले के विद्यालयों एवं हर पंचायत को वित्तीय साक्षर बनाने हेतु हर पंचायत में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वित्तीय साक्षरता केन्द्र, धनबाद द्वारा किया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में 131 कैम्प के माध्यम से लोगों के बीच सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की जानकारी, बीमा की जानकारी, डिजिटल लेन-देन की जानकारी इत्यादि दी गयी।
प्रधानमंत्री आवास योजना में 320 लाभुकों को कराया गृह प्रवेश
प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को पक्के और सुरक्षित आवास प्रदान करने की दिशा में किफायती आवास के तहत धनबाद नगर निगम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में धनबाद नगर निगम के बरामुड़ी में 320 लाभुकों का गृह प्रवेश माननीय मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग एवं पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड सरकार के कर कमलों से तथा माननीय सांसद महोदय, विधायक महोदय एवं अन्य गणमान्यों की गरिमामयी उपस्थिति में उनके नवनिर्मित घरों में गृह प्रवेश कराया गया। इससे उनका सपना साकार हुआ, यह पहल “सभी को आवास” के राष्ट्रीय लक्ष्य की ओर एक सशक्त कदम है।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण प्रगति पर
धनबाद शहर में ठोस अपशिष्ट के वैज्ञानिक निपटान को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीकृत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण आमझर, बलियापुर में प्रगति पर है। यह संयंत्र न केवल कचरे का प्रसंस्करण करेगा, बल्कि इससे उर्जा एवं जैविक खाद उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे शहर की स्वच्छता और भी सुदृढ़ एवं सतत हो सकेगी। शहरी क्षेत्र में निर्माण कार्यों से उत्पन्न मलबे एवं विध्वंस अपशिष्ट के वैज्ञानिक निपटान हेतु धनबाद नगर निगम द्वारा 125 टन प्रतिदिन क्षमता वाले सी एंड डी वेस्ट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। यह संयंत्र निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट के पुनर्चक्रण की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे इन अवशेषों का पुनः उपयोग संभव हो सकेगा।डीसी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में धनबाद को देशभर के मिलियन प्लस शहरों में 35वां एवं झारखण्ड राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नगर निगम की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत छः वाहनों का परिचालन
डीसी ने कहा जिला के ग्रामीणों को हाट, बाजार, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल एवं जिला मुख्यालय तक सुगम यातायात हेतु मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत् छः वाहनों का परिचालन किया जा रहा है। इसमें दिव्यांग, विधवा, वरिष्ठ नागरिक, छात्र-छात्राओं एवं गंभीर बिमारी से ग्रस्त व्यक्तियों को निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था सरकार के द्वारा सुनिश्चित की गई है।
तीन कॉलेज में हो रहा है पुस्तकालय का निर्माण
डीसी ने कहा कि धनबाद जिला अन्तर्गत सभी प्रखंडों में ऐसे भवन जो उपयोग में नहीं हैं या जर्जर अवस्था में है, उसका मरम्मति एवं निर्माण कर समावेशी शिक्षा के उद्देश्य से पुस्तकालय का निर्माण किया जाना है। प्रथम चरण में आरएस मोड़ कॉलेज, गोविन्दपुर, बीबीएम कॉलेज बलियापुर एवं सिन्दरी कॉलेज, सिन्दरी में पुस्तकालय का निर्माण का कार्य प्रगति पर है। साथ ही सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयास से जिला में सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम वर्ष 2025 में मैट्रिक में 91.55%, इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय में 77.99% एवं वाणिज्य संकाय में 94.34% तथा कला संकाय में 97.64% रहा है।
जबकि प्रोजेक्ट इम्पैक्ट के तहत जिले के सभी उच्च विद्यालयों के दो शिक्षकों एवं सभी सीआरसी/ बीआरपी का प्रशिक्षण कराया जा चुका है तथा साथ ही जिले के सभी उच्च विद्यालयों का ने कॉस्ट लो कॉस्ट सर्वे कराया जा रहा है, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को आवश्यकतानुसार सभी सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाऐगी।
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम का संचालन
उन्होंने कहा कि “झरिया विहार” विस्थापित कॉलोनी, बेलगड़िया में रहने वाले विस्थापित परिवारों के आजीविका के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम का संचालन किया जा रहा है। ऑगनबाड़ी केन्द्र, खेल-कूद हेतु प्रशिक्षण, एटीएम, पुलिस आउटपोस्ट की स्थापना एवं बेलगड़िया आवासीय कॉलोनी में रह रहे विस्थापित परिवारों को राशन कार्ड का सृजन, पेंशन, जन वितरण प्रणाली, जन औषधि केन्द्र, आधार कार्ड, स्वयं सहायता समूह का सृजन, केन्द्र तथा राज्य सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु कॉलोनी विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
अपने संबोधन के दौरान डीसी ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पेय जलापूर्ति एवं स्वच्छ भारत मिशन, कल्याण, वन प्रमण्डल, विधि व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला।डीसी ने कहा कि राष्ट्रपति के धनबाद आगमन के अवसर पर विभिन्न योजनाओं एवं झारखंड राज्य के विकास के संदर्भ में आमजनता में जागरूक्ता फैलाने के दृष्टीकोण से प्रचार-प्रसार हेतु 22000 स्क्वायर फीट हॉडिंग एवं 60,000 पेंटिंग स्ट्रक्चर का अधिष्ठापन कराया गया है। इसके अतिरिक्त हॉडिंग एवं पेंटिंग स्ट्रक्चर का अधिष्ठापन का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने मीडिया कर्मी द्वारा प्रशासन को लगातार सहयोग व समन्वय व उनके किये गये सराहनीय कार्य हेतु मीडिया का अभिनन्दन किया। अंत में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों को जिनके बलिदान एवं त्याग के कारण हमारा देश स्वतंत्र हुआ है तथा हमारी सेना एवं पुलिस जो हमारे देश की सम्प्रभुत्ता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखे हुए है के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मुख्य समारोह में डीसीआदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार, डीडीसी सादात अनवर, डीएपओ विकास पालीवाल, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, रुरल एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीएम राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह के अलावा सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।