धनबाद: स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज के विरोध में ABVP का धनबाद बंद आज,बन्ना गुप्ता घायलों से मिले, डीसी करेंगे जांच
धनबाद समाहरणालय में स्टूडेंस पर लाठीचार्ज की कोयलांचल में चारों ओर निंदा हो रही है। बीजेपी ने मामले में हेमंत गवर्नमेंट व एसडीएम के खिलाफ मोरचा खोल दिया है। घटना के विरोध में ABVP ने शनिवार को धनबाद बंद का आह्वान किया है। हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने कहा है कि लाठीचार्ज की जांच डीसी करेंगे। कस्टडी में ली गयी छात्राओं को छोड़ा जायेगा।
धनबाद। समाहरणालय में स्टूडेंस पर लाठीचार्ज की कोयलांचल में चारों ओर निंदा हो रही है। बीजेपी ने मामले में हेमंत गवर्नमेंट व एसडीएम के खिलाफ मोरचा खोल दिया है। घटना के विरोध में ABVP ने शनिवार को धनबाद बंद का आह्वान किया है। हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने कहा है कि लाठीचार्ज की जांच डीसी करेंगे। कस्टडी में ली गयी छात्राओं को छोड़ा जायेगा।
हेल्थ मिनिस्टर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कभी-कभी पुलिस की कुछ कार्रवाई परिस्थितिजनक होती है। वे खुद आंदोलन की उपज हैं.। लाठी खाये है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं करेंगे। डीसी से अविलंब जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। अगर एसडीएम दोषी होंगे, तो उन पर भी कार्रवाई होगी। बन्ना ने कहा कि स्टूडेंट्स की जो मांगें हैं, उस पर सीएम ही संज्ञान ले सकते हैं। इस मामले पर सीएम से बातचीत होगी। समीक्षा की जायेगी। वैसे प्रथम दृष्टया नहीं लगता कि जैक ने कोई गड़बड़ी की है।
उन्होंने कहा कि सरकार की सहानुभूति बच्चों के साथ है। डीसी से कहा गया है कि मामले की जांच कर लें। कस्टडी में लिये गये छात्रों को छोड़ दें. अगर किसी छात्र को चोट लगी है, तो उसका समुचित इलाज कराया जायेगा। इलाज का पूरा खर्च सरकार उठायेगी। बच्चों को जेल भेजने जैसी कानूनी कार्रवाई नहीं होगी। सभी को छुड़वा दिया गया है। उन्होंने खुद कुछ छात्राओं से मिलकर मामले की जानकारी ली है।
लाठी चार्ज घटना की जांच की जिम्मेवारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को
डीसी संदीप सिंह ने लाठी चार्ज की घटना की जांच की जिम्मेवारी एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) कुमार ताराचंद को दी। जांच रिपोर्ट के आधार प्रशासन इस घटना के लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेग। इससे पहले डीसी ने अफसरों के साथ बैठक कर घटना की जानकारी ली।
धनबाद बंद का कई राजनीतिक व समाजिक संगठनों ने किया समर्थन
कई राजनीतिक व समाजिक संगठनों ने भी शनिवार को धनबाद बंद का समर्थन किया है। बंद को सफल बनाने के लिए अभाविप की ओर से शुक्रवार की शाम को मशाल जुलूस निकाला गया। ABVP की ओर से बयान जारी कर शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों और शिक्षण संस्थानों को शनिवार को बंद रखने की अपील की गयी है। ABVP ने कहा है कि एसडीओ सुरेंद्र कुमार और धनबाद थाना प्रभारी विनय कुमार को हटाये जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।लाठी जार् के के विरोध में ABVP की ओर से शनिवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन किया जायेगा।
पुलिस कस्टडी से पीआर बांडड पर छोड़े गये स्टूडेंट
पुलिस ने लाठीचार्ज के बाद नौ लोगों को कस्टडी में लिया है। इनमें आठ स्टूडेंट हैं। इनमें तीन एसएसएलएनटी महिला कॉलेज और दो बीएसएस महिला कॉलेज की स्टूडेंट्स हैं। तीन ABVP के कार्यकर्ता हैं। पुलिस ने एक छात्रा की मां को भी कस्टडी में लिया है।वह महिला अपनी बेटी के साथ समाहरणालय में प्रदर्शन कर रही थी। कस्टडी मंओ में ली गयी तीन छात्राओं में से एक उसकी बेटी है। पुलिस की पिटाई में उन्हें चोटें आयी थी। सभी को धनबाद पुलिस स्टेशन में पीआर बॉन्ड भरवा कर छोड़ दिया गया।
धनबाद पुलिस स्टेशन में बीजेपी नेताओं जमावाड़ा
स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज की सूचना मिलते ही धनबाद पुलिस स्टेशन में बीजेपी नेताओं को जमावड़ा लग गया। सबसे पहले बीजेपी के पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश सहमंत्री मुकेश कुमार पांडेय पुलिस स्टेशन पहुंचे। इसके बाद बीजेपी महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, उपाध्यक्ष संजय झा, मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी पहुंचे। महानगर बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमरेश सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। बीजेपी एमएलए राज सिन्हा व एक्स मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भी वहां पहुंचे। बीजेपी नेताओं ने कस्टडी में लिये गये स्टूडेंट्स से घटना की जानकारी ली। इसके बाद डीसी से मिलकर एसडीओ सुरेंद्र कुमार की कंपलेन की।
एमएलए राज सिन्हा, ढुुल्लू महतो, चंद्रशेकर अग्रवाल समेत अन्य बीजेपी लीडर घायल स्टूडेंट्स से मिलने हॉस्पीटल भी पहुंचे। राज सिन्हा ने हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता से बात की। कस्टडी में लिये गये स्टूडेंट्स को छोड़ने की मांग किया। एसडीएम व लाठी चार्ज करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की मांग की।
एमएलए राज सिन्हा ने कहा है कि स्टूडेंट्स पर बर्बरतापूर्ण पूर्ण लाठी चार्ज के लिए जिम्मेवार एसडीएम पर कार्रवाई होनी चाहिए। छात्राओं पर लाठीचार्ज की घटना ने हेमंत गवर्नमेंट की असलियत सामने ला दी है। इस मामले में वह सीएम व गवर्नर से कंपलेन कर दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। एक्स मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने लाठी चार्ज की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए काह कि धनबाद को एक दिन ऐसा भी देखना पड़ेगा यह हमारे सोच से परे हैं। यही है हमारी हेमंत सोरेन की सरकार जहाँ मासूम छात्र छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा समझाने एवं बात करने की जगह उनको पीटा जाता है। ऐसी कार्यवाही की हम कड़ी निन्दा करते है।