धनबाद: एक माह में तैयार हो जायेगा नया पाथरडीह बाजार रेलवे स्टेशन : DRM

डीआरएम आशीष बंसल शुक्रवार को पाथरडीह रेलवे यार्ड, पीपी केबिन, मार्शलिग यार्ड, सिक लाइन आदि जगहों का निरीक्षण किया। डीआरएम पीपी केबिन के नीचे पुल से सुदामडीह रेल लाइन साउथ ईस्टर्न एरिया तक दौरा किया। 

धनबाद: एक माह में तैयार हो जायेगा नया पाथरडीह बाजार रेलवे स्टेशन : DRM

धनबाद।  डीआरएम आशीष बंसल शुक्रवार को पाथरडीह रेलवे यार्ड, पीपी केबिन, मार्शलिग यार्ड, सिक लाइन आदि जगहों का निरीक्षण किया। डीआरएम पीपी केबिन के नीचे पुल से सुदामडीह रेल लाइन साउथ ईस्टर्न एरिया तक दौरा किया। 
डीआरएम ने पाथरडीह से सेल के चासनाला टासरा रेलवे साइडिग जानेवाली रेलवे लाइन पर हो रहे पानी के जमाव को देखकर नाराजगी जतायी। उन्होंने रेल अफसरों को फटकार लगाते हुए यहां की जगह को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया।  डीआरएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह यह रूटीन निरीक्षण था। पाथरडीह सेंट्रल केबिन के पास रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए दो मंजिला नया पाथरडीह बाजार स्टेशन बनाया जा रहा है। यह एक माह के अंदर बन कर तैयार हो जायेगा। 
उन्होंने कहा कि नई आधुनिक तकनीक के आधार पर रेल लाइनों को इंटरलाकिग सिस्टम से युक्त किया जा रहा है। इससे दुघर्टना शून्य हो जाएगी और रेलवे को लाभ होगा। डीआरएम ने कहा कि पाथरडीह रेलवे की जमीन और आवासों को कब्जाधारी स्वयं खाली कर दें। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मोनेट कोल वाशरी में कोयला लोड रैक को पोकलेन मशीन से खाली कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोल वाशरी प्रबंधन से रैक अनलोडिग के दौरान जो भी रैक डैमेज होंगे। उसकी क्षतिपूर्ति उक्त कंपनी से ली जायेगी। 
ईसीआरकेयू के सचिव केके सिंह ने डीआरएम को रेल कर्मियों की पांच सूत्री मांगों पत्र दिया। पत्र में पाथरडीह लोको बाजार की जर्जर रेल आवासों की मरम्मत, बिजली की लचर व्यवस्था में सुधार करने आदि मांगें शामिल हैं।