आमिर ख़ान और किरण राव हुआ डाईवोर्स, शादी के 15 साल बाद अलग होने का फ़ैसला, कहा- यह अंत नहीं, नये सफर की शुरुआत
आमिर खान और किरण राव का डाइवोर्स हो गया है। दोनों शादी के 15 साल बाद अलग हो गये हैं। दोनों ने ऑफिसियल ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी इसकी जानकारी दी है। आपसी सहमति से उन्होंने अलग होने का फैसला लिया है।
मुंबई। आमिर खान और किरण राव का डाइवोर्स हो गया है। दोनों शादी के 15 साल बाद अलग हो गये हैं। दोनों ने ऑफिसियल ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी इसकी जानकारी दी है। आपसी सहमति से उन्होंने अलग होने का फैसला लिया है।
एक नये सफ़र की शुरुआत होगी
आमिर और किरण ने बयान में कहा है कि अपने 15 साल के खूबसूरत सफर में हमने एक साथ जीवन भर का अनुभव, आनंद और खुशी महसूस किया है। हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ बढ़ा है। अब हम अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे। अब वाइफ-हसबैंड के रूप में नहीं बल्कि एक दूसरे के को-पैरेंट्स और फैमिली के तौर पर।दोनों ने कहा है कि हमने अलग होने का फ़ैसला कुछ वक़्त पहले ही किया है और अब हम अलग रहने की इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए सहज हैं, बिल्कुल उस तरह जैसे एक्सटेंडेड फैमिली रहती हैं। अपने बेटे आज़ाद के लिए हम समर्पित माता-पिता रहेंगे। उसे हम साथ में पालेंगे और बड़ा करेंगे। हम अपनी फ़िल्मों, पानी फाउंडेशन और दूसरे प्रोजेक्ट्स में साथ काम करते रहेंगे, जिनके लिए हम दोनों ही पैशनेट हैं। हमारे फैमिली व फ्रेंड्स का बहुत शुक्रिया, जिन्होंने हमें समझा और सपोर्ट किया।उनके बिना हम इतना बड़ा फ़ैसला लेने में असमर्थ थे। हम अपने शुभचिंतकों से उनके दुआओं और आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं। बिल्कुल हमारी तरह आप भी इस डाईवोर्स को एक अंत की तरह नहीं देखेंगे, बल्कि एक नये सफ़र की शुरुआत होगी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 की 28 दिसंबर को आमिर और किरण राव ने शादी की थी। दोनों का 10 साल का बेटा आज़ाद राव ख़ान भी है। आमिर की किरण से दूसरी शादी थी। अमीर की पहली शादी रीना दत्ता से वर्ष 1986 की18 अप्रैल हुई थी।अमिर ने वर्ष 2002 में रीना को डाईवोर्स दे दिया। पहली शादी से दोनों के दो बच्चे ज़ुनैद और आइरा हैं।
लगान’ के सेट पर हुई थी अमिर-रीना की मुलाकात
आमिर खान और किरण राव पहली बार फिल्म 'लगान' की शूटिंग के वक्त मिले थे। फिल्म में आमिर की मुख्य रोल थी। किरण असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। दिसबंर 2005 को दोनों शादी के बंधन में बंधे। उनका एक बेटा आजाद राव खान है।आमिर खान ने बताया था कि ट्रॉमा के उस फेज में किरण का फोन आया। उन्होंने उनसे आधे घंटे बात की और जब उन्होंने फोन रखा तो उन्होंने कहा माय गॉड! जब वो उनसे बात करते हैं तो उन्हें बहुत खुशी होती है।किरण के लिए आमिर किसी सपनों के राजकुमार की तरह थे। किरण 14 साल की थीं तब उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' देखी और उनकी दीवानी हो गईं। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ये स्टार एक दिन उनका पति बनेगा।
ऐसे शुरू हुई फ्रेंडशीप...
आमिर के करीब किरण तब आईं, जब वो फिल्म 'लगान' में आशुतोष गोवारिकर की असिस्टेंट हुआ करती थीं। किरण की जिम्मेदारी आमिर को सेट तक ले जाने की थी। इसी दौरान बस में दोनों की बातचीत होती थी। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गये। आमिर को किरण एक खुश रहने वाली और संजीदा किस्म की लड़की लगीं। इधर, किरण तो पहले से ही आमिर खान पर फिदा थीं। करिण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि,'आमिर जिस तरह से असिस्टेंट डायरेक्टर्स और टेक्निशियन्स से मिलते थे और उनसे हंसी-मजाक करते थे, उससे मुझे उनमें एक आम आदमी नजर आता था।
फोन कॉल ने बदल दी थी जिंदगी
'लगान' की शूटिंग के दो साल बाद ही आमिर अपनी पहली पत्नी रीना दत्त से अलग हो गये। उसके बाद का समय उनके लिए बेहद मुश्किल भरा रहा। आमिर खान ने बताया था कि ट्रॉमा के उस फेज में किरण का फोन आया। उन्होंने उनसे आधे घंटे बात की और जब उन्होंने फोन रखा तो उन्होंने कहा 'माय गॉड! जब वो उनसे बात करते हैं तो उन्हें बहुत खुशी होती है। इसके बाद उन्होंने डेटिंग शुरू की। शादी से पहले वो साल-डेढ़ साल साथ रहे। 2005 में दोनों ने अपनी इस दोस्ती को शादी में बदल लिया।