Baba Bageshwar के दरबार पहुंचीं अक्षरा सिंह, धीरेंद्र शास्त्री को सुनाया अपना गीत- 'मैं शरण तिहारी'
बाबा बागेश्वर के पटना के तरेत पाली मठ में आयोजित हनुमंत कथा हनुमत कथा का बुधवार को समपन हो गया। उनसे मिलने के लिए पॉलिटिकल लीडर्स और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी बाबा बागेश्वर के दरबार में पहुंची, और उनके सामने भक्ति गाना गाया।
पटना। बाबा बागेश्वर के पटना के तरेत पाली मठ में आयोजित हनुमंत कथा हनुमत कथा का बुधवार को समपन हो गया। उनसे मिलने के लिए पॉलिटिकल लीडर्स और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी बाबा बागेश्वर के दरबार में पहुंची, और उनके सामने भक्ति गाना गाया।
यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh : मर्डर के प्रयास की साजिश में Mukhtar Ansari दोषमुक्त
View this post on Instagram
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में अक्षरा सिंह बाबा बागेश्वर के सामने गीत गा रही हैं। गीत के बोल हैं 'मैं शरण तिहारी, लाज रखियो मां इस दुखिया की शरण तिहारी'। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि जिनको दुनिया सुनने के लिए बेताब है, उन्होंने मुझे सुन लिया, बहुत बड़ी बात है।
वीडियो में अक्षरा सिंह के साथ उनके पिता बिपिन सिंह और सेंट्रल मिनिस्टर अश्विनी चौबे भी नीचे बैठे नजर आ रहे हैं। भोजपुरी अदाकारा ने वीडियो में 'जयश्रीराम' का हैशटैग लगाया है। इसके साथ 'बाबा बागेश्वर की जय' लिखा है।
धीरेंद्र शास्त्री से मिले पवन सिंह
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी बुधवार को पटना के होटल पनाश पहुंचेऔर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की। बागेश्वर बाबा विगत चार दिनों से यहीं रुके हैं। अक्षरा और पवन सिंह ने अलग-अलग उनसे मुलाकात की। पटना के तरेत पाली मठ में आयोजित हनुमंत कथा का बुधवार को आखिरी दिन है। बागेश्वर बाबा रात में पटना से बागेश्वर धाम रवाना हो जायेंगे।
बागेश्वर बाबा की शरण में पहुंची अनंत सिंह की वाइफ एमएलए नीलम देवी
पटना में बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शरण में मोकामा की आरजेडी एमएलए नीलम देवी दिखीं। एक्स एमएलए अनंत सिंह की वाइफ नीलम देवी पंडित धीरेंद्र शास्त्री से पटना के पनाश होटल में मुलाकात की। बाबा पनाश में ही ठहरे हैं। रोजाना कथा के लिए नौबतपुर तरेत पाली मठ जाते हैं। रात्रि विश्राम उनका पनाश होटल में ही होता है।
बाबा बागेश्वर ने आधी रात में लगाया दरबार
बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का बुधवार को अंतिम दिन था। बाबा दो दिन से लगातार पटना में आधी रात में ही दिव्य दरबार लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर बाबा ने यह फैसला लिया है। उनके दिव्य दरबार में सामूहिक अर्जी लगाई गई।