आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा में एक ही फैमिली के चार मेंबर्स ने की सुसाइड
तेलंगाना के निजामाबाद के रहने वाले एक ही फैमिली के चार लोगों के शनिवार तड़के विजयवाड़ा में कथित तौर पर सुसाइड कर ली है। पुलिस ने कहा कि मां और बेटे ने इंसुलिन की भारी खुराक का इंजेक्शन लगाकर अपनी जान दे दी, जबकि पिता और एक अन्य पुत्र प्रकाशम बैराज के पास कृष्णा नदी में कूद गये।
विजयवाड़ा। तेलंगाना के निजामाबाद के रहने वाले एक ही फैमिली के चार लोगों के शनिवार तड़के विजयवाड़ा में कथित तौर पर सुसाइड कर ली है। पुलिस ने कहा कि मां और बेटे ने इंसुलिन की भारी खुराक का इंजेक्शन लगाकर अपनी जान दे दी, जबकि पिता और एक अन्य पुत्र प्रकाशम बैराज के पास कृष्णा नदी में कूद गये।
पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक, मणिपुर में दो व यूपी में सात फेज में वोटिंग, 10 मार्च को काउंटिग व रिजल्ट
पुलिस का कहना है कि अभी तक सुसाइड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका। लेकिन माना जा रहा है कि वित्तीय संकट के चलते परिवार ने ये कदम उठाया। मृतकों की पहचान पप्पुला सुरेश (56), श्रीलता (54), अखिल (28) और आशीष (24) के रूप में हुई है। सुरेश निजामाबाद में एक मेडिकल स्टोर चलाता था। अखिल ने पेट्रोल पंप रेंट पर लिया था। आशीष बी.फार्मेसी का छात्र था और श्रीलता गृहिणी थी। फैमिली छह जनवरी को विजयवाड़ा आया था और एक सराय में रह रहा था।
श्रीलता ने शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे, अपने भाई को व्हाट्सएप पर एक ऑडियो संदेश भेजा कि वे अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। तड़के संदेश सुनने के बाद भाई ने सराय प्रबंधन को फोन किया जिन्होंनं पुलिस को सूचना दी।एसीपी हनुमंत राव के अनुसार, पुलिस ने मां-बेटे को उनके कमरे में मृत पाया। कमरे में इंसुलिन और सीरिंज की कम से कम 20 इस्तेमाल की हुई शीशियां पड़ी थीं।बाद में पता चला कि पिता-पुत्र ने नदी में छलांग लगा दी है। एसीपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।