BBMKU ने स्टूडेंट्स को दी राहत, बिजली बिल और ट्यूशन फीस में नहीं हुई बढ़ोतरी
BBMKU व कालेज के स्टूडेंट्स के बिजली बिल व एनुअल फीस में कोई बढ़ोत्त्री नहीं हुई है। एनुअल फीस के किसी मद में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
धनबाद। BBMKU व कालेज के स्टूडेंट्स के बिजली बिल व एनुअल फीस में कोई बढ़ोत्त्री नहीं हुई है। एनुअल फीस के किसी मद में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: कांग्रेस की रामगढ़ MLA ममता देवी की सदस्यता हुई रद्द, विधानसभा ने जारी की नोटिफिकेशन
स्टूडेंट्सको एनुअल बिजली फीस 120 रुपये ही देने होंगे। स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीसमें राहत की सुविधा पहले की तरह बरकरार रहेगी। पीजी में एडमिशन लेने वाले बीएड स्टूडेंट्स के लिए दूसरे यूनिवर्सिटी से एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की तरह माइग्रेशन सर्टिफिकेट लिया जायेगा। इसे अनिवार्य कर दिया गया है। एनुअल फीस पीजी के सेशन 2021-23 के दूसरे वर्ष और 2022-24 के दोनों वर्ष के लिए निर्धारित किया गया है।
एनुअल फीस
पहले एनुअल फीस के तौर पर नन प्रैक्टिकल सबजेक्ट वाले स्टूडेंट को 1705 रुपये देना होगा।
पहले एनुअल फीस के प्रैक्टिकल सबजेक्ट वाले स्टूडेंट को 2425 रुपये देना होगा।
पहले एनुअल फीस के तौर पर नन प्रैक्टिकल सबजेक्ट वाली गर्ल स्टूडेंट को 1345 रुपये देना होगा।
पहले एनुअल फीस के प्रैक्टिकल सबजेक्ट वाली गर्ल स्टूडेंट को 2065 रुपये देना होगा।
प्रैक्टिकल और नन प्रैक्टिकल दोनों में ही गर्ल स्टूडेंट को ट्यूशन शुल्क के 360 रुपये नहीं देने होंगे।
दूसरे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट को नन प्रैक्टिकल सबजेक्ट के लिए 2155 रुपये देना होगा।
दूसरे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाली गर्ल स्टूडेंट को नन प्रैक्टिकल सबजेक्ट के लिए 1795 रुपये देना होगा।
दूसरे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट को प्रैक्टिकल सबजेक्ट के लिए 2875 रुपये देना होगा।
दूसरे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाली गर्ल स्टूडेंट को प्रैक्टिकल सबजेक्ट के लिए 2515 रुपये देना होगा।
दूसरे यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के साथ बीबीएमकेयू से बीएड करने वाले स्टूडेंट्स को भी माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए 250 रुपये देने होंगे।
पीजी सत्र 2021-23 और 2022-24 के स्टूडेंट्स के लिए निर्धारित दूसरे वर्ष का एनुअल फीस
दूसरे वर्ष के एनुअल फीस में रजिस्ट्रेशन फीस, प्रास्पेक्टस फीस, आइ कार्ड फीस, माइग्रेशन फीस आर काशन फीस नहीं देना होगा।
दूसरे वर्ष नन प्रैक्टिकल सबजेक्ट के स्टूडेंट को 1455 रुपये देने होंगे।
दूसरे वर्ष नन प्रैक्टिकल सबजेक्ट के गर्ल स्टूडेंट को 1095 रुपये चुकाने होंगे।
दूसरे वर्ष प्रैक्टिकल सबजेक्ट के स्टूडेंट को 2175 रुपये देने होंगे।
दूसरे वर्ष प्रैक्टिकल सबजेक्ट की गर्ल स्टूडेंट को 1815 रुपये दे होंगे।
पीजी 2022-24 सेशन के लिए पहले वर्ष का एनुअल फीस
किस मद में कितना फीस - नन प्रैक्टिकल - प्रैक्टिकल
एडमिशन शुल्क 30 - 30
एनुअल फीस 150 - 150
विकास फीस 200 - 200
भवन रखरखाव 100 - 100
पुस्तकालय शुल्क 100 - 100
आंतरिक परीक्षा 150 - 150
छात्र संघ 30 - 30
एनएसएस - 40 - 40
खेल-कूद फीस 100 - 100
बिजली फीस - 120 - 120
आइ कार्ड - 50 - 50
राष्ट्रीय ध्वज फीस 5 - 5
मैगजीन फीस 50 - 50
काशन फीस 100 - 100
प्रास्पेक्टस - 100 - 100
वेबसाइट फीस - 20 - 20
ट्यूशन फीस - 360 - 360
रजिस्ट्रेशन फीस - 200 - 200
माइग्रेशन फीस - 250 - 250
प्रैक्टिकल फीस 00 - 720