धनबाद: BCCL सीएमडी ने हीरापुर जेसी मल्लिक रोड में किया एक्सिस बैंक ब्रांच का उद्घाटन
कोयला राजधानी धनबाद टाउन के बूचन पांडे कंपलेक्स, जेसी. मल्लिक रोड हीरापुर में एक्सिस बैंक की ब्रांच का उद्घाटन किया गया। बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने बैंक के ब्रांच का फीता काटकर उद्घाटन किया किया।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद टाउन के बूचन पांडे कंपलेक्स, जेसी. मल्लिक रोड हीरापुर में एक्सिस बैंक की ब्रांच का उद्घाटन किया गया। बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने बैंक के ब्रांच का फीता काटकर उद्घाटन किया किया।
यह भी पढ़ें:BBMKU ने स्टूडेंट्स को दी राहत, बिजली बिल और ट्यूशन फीस में नहीं हुई बढ़ोतरी
उद्घाटन के मौके पर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। बीसीसीएल सीएमडी ने कहा किसी भी बैंक की कस्टमर्स के प्रति सेवा सक्रियता लोगों एवं शहर की आर्थिक तरक्की के साथ जुड़ा हुआ होता है। इस क्षेत्र में जो एक्सिस बैंक खुला है इससे साफ जाहिर होता है की इस क्षेत्र में बैंक और कस्टमर्स दोनों का व्यापार में वृद्धि होगा। लोगों का बिजनस बैंक की अच्छी सर्विस से और कस्टमर्स के बैंक के साथ सामंजस्य से बिजनस और विकास वृद्धि होना तय माना जाता है। आवासीय क्षेत्र में इस एक्सिस ब्रांच के खुलने से से यहां के लोग काफी लाभान्वित होंगे। एक्सिस बैंक के साथ सीआएल और बीसीसीएल का बहुत अच्छा कनेक्शन रह चुका है।
सीएमडी ने कहा कि कोविड-19 के बुरे वक्त में जब हम खराब स्थिति में थे तब अन्य बैंकों के अलावा इस बैंक से भी हमने लोन लिया था।फल स्वरुप हमें बहुत मदद मिली थी। अभी भी सीआइएल और बीसीसीएल का जो सिस्टम चल रहा है। डायरेक्ट पेमेंट विद बैंक और वगैरह बैंकिंग कार्यों में एक्सिस बैंक जुड़े हुए हैं। सीआएल और बीसीसीएल के साथ अच्छा लेन देन तालमेल है। मैं आशा करता हूं की एक्सेस बैंक इस ब्रांच के जरिए पूरे शहर में अच्छा बैंकिंग सर्विस प्रोवाइड करेगी। इससे लोगों को सुविधा मिलेगी। एक्सिस बैंक प्रबंधन ने बताया एक्सिस बैंक का एफडी रेट बहुत बढ़िया और संतोषजनक है। सीनियर सिटीजन के लिए विशेष सर्विस तथा लॉकर की भी सुविधा उपलब्ध है।
एक्सिस बैंक की ओपनिंग समारोह में पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल वार्ड नंबर 25 के पूर्व पार्षद प्रियरंजन, डॉ संगीता कर्ण, एक्सिस बैंक के कलस्टर हेड अमित रिटोलिया, नारायण घोष, एक्सिस बैंक ब्रांच मैनेजर संदीप सिन्हा, ऑपरेशन हेड स्वाति मिश्रा,असिस्टेंट मैनेजर विवेक कुमार वर्मा, डेप्युटी मैनेजर नीरज कारण,बीएसएम करण सिंह समेत सैकड़ों अतिथि एवं ग्राहक उपस्थित थे।