BCCL: कुश कुमार सिंह के नेतृत्व में इनमोसा का AIDEOA में विलय, BCCL जोन का महासचिव और AIDEOA के कार्यकारी अध्यक्ष बने
धनबाद में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के इनमोसा संगठन का ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर ऑफिशियल एसोसिएशन (AIDEOA) में विलय हो गया। कुश कुमार सिंह को BCCL जोन का महासचिव व कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। अब प्रमोशन और सुरक्षा के लिए संघर्ष और मजबूत होगा।

- अब प्रमोशन और सुरक्षा की लड़ाई होगी और मजबूत
धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के एक मजबूत कर्मचारी संगठन इनमोसा (Inmosa) का रविवार को ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर ऑफिशियल एसोसिएशन (AIDEOA) में ऐतिहासिक विलय हुआ। धनबाद के गांधी सेवा सदन में आयोजित यह मिलन समारोह इनमोसा के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी कुश कुमार सिंह के नेतृत्व में लगभग दो हजार सदस्य AIDEOA में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: धनबाद के कोयला कारोबारी से पैसा मांगने का आरोप, पुलिस इंस्पेक्टर गणेश सिंह फंसे! एसीबी ने दर्ज की IR
कार्यक्रम की अध्यक्षता AIDEOA के राष्ट्रीय महासचिव आर.के. तिवारी ने की। इस मौके पर कुश कुमार सिंह ने कहा कि इनमोसा हमेशा से एक सशक्त संगठन रहा है, लेकिन ऊपरी स्तर पर लगातार उपेक्षा के कारण अब बड़े मंच से जुड़ने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा, “अब हम एक होकर लड़ेंगे, चाहे बात प्रमोशन की हो या सुरक्षा की — संघर्ष अब और मजबूत और निर्णायक होगा।”
आर.के. तिवारी ने इस विलय को “ऐतिहासिक और निर्णायक” बताते हुए कहा कि डिप्लोमा इंजीनियरों के प्रमोशन का मुद्दा वर्षों से लंबित है, और अब इसे प्रबंधन के सामने मजबूती से रखा जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि खान सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, इसके लिए DGMS और प्रबंधन को औपचारिक पत्र भेजा गया है।
इस विलय के साथ ही कुश कुमार सिंह को BCCL जोन का महासचिव और AIDEOA का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया है। समारोह में उपस्थित सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस निर्णय का स्वागत किया और इसे “संगठन की नई दिशा” बताया।सदस्यों ने कहा कि यह विलय केवल नाम का नहीं, बल्कि कर्मचारियों के अधिकार, सम्मान और सुरक्षा के लिए एकजुट संघर्ष का प्रतीक है। धनबाद के माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ ने अब अपनी आवाज राष्ट्रीय स्तर पर बुलंद करने की तैयारी कर ली है।