भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नये सीएम, पहली बार बने हैं एमएलए
भूपेंद्र पटेल गुजरात के नये सीएम होंगे। विजय रूपाणी के पद से इस्तीफा देने के बाद गांधीनगर में पार्टी के मुख्यालय में होने वाली विधायक दल की बैठक हुई। एक्स सीएम विजय रूपाणी ने सीएम पद के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा।
नई दिल्ली। भूपेंद्र पटेल गुजरात के नये सीएम होंगे। विजय रूपाणी के पद से इस्तीफा देने के बाद गांधीनगर में पार्टी के मुख्यालय में होने वाली विधायक दल की बैठक हुई। एक्स सीएम विजय रूपाणी ने सीएम पद के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा।
रूपाणी ने शनिवार को गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंपा। उन्होंने इस्तीफा दिसंबर 2022 में होने वाली 182 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव से 15 महीने पहले दिया है। विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल का नाम सीएम के लिए चुना गया है।बैठक में मौजूद पार्टी पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने भूपेंद्र पटेल के नाम का एलान किया है। भूपेंद्र पटेल पाटीदार सामाज के नेता हैं। पटेल गुजरात के घाठलोडिया सीट से मौजूदा एमएलए हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में पटेल ने रिकार्ड वोटों से जीत दर्ज की थी। इससे पहले भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी चेयरमैन भी रहे हैं। पटेल ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं।
बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी गांधीनगर के साथ राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग की मौजूदगी में विधायकल दल की की बैठक में विजय रूपाणी, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद थे।
बिना रेस के विजेता रहे भूपेंद्र पटेल
बीजेपी विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल नाम पर मुहर लगाई गई। वह घाटलोडिया सीट से एमएलए हैं। भूपेंद्र पटेल नाम अटकलों से काफी दूर था। उन्हें एक्स सीएम आनंदीबेन पटले का कारीबी भी माना जाता है। आनंदीबेन पटले भी घाटलोडिया सीट से चुनाव लड़ती थीं। भूपेंद्र पटेल 2017 में ही पहली बार एमएलए बने हैं। पहले ही कार्यकाल में सीएम बनने जा रहे हैं। भूपेंद्र पटेल जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
धनबाद:आशीष रंजन व अमर रवानी ने मारी थी नीरज तिवारी को गोली, रौनक ने खुद पर की फायरिंग, तीन अरेस्ट
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए दिसंबर 2022 में चुनाव होने हैं।रूपाणी (65) कोरोना वायरस महामारी के दौरान भाजपा शासित राज्यों में पद छोड़ने वाले चौथे मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने दिसंबर 2017 में मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी पारी के लिए पद की शपथ ली थी। रूपाणी सबसे पहले आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद सात अगस्त 2016 को गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे और वह 2017 विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद पद पर बने रहे।
सीएम के रेस में अटकलों वाले नाम पर लगा विराम
रूपाणी के इस्तीफे के बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया, डिप्सी सीएम नितिन पटेल, केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप, दादर और नागर हवेली व दमन और दीव के प्रशासक प्रफुल खोड़ा पटेल, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशु पालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला में से किसी को पार्टी सीएम बना सकती है। गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फालदू के नामों को लेकर भी कयास लगाये जा रहे थे।
बीजेपी ने तीन महीने में बदले तीन स्टेट के सीएम
बीजेपी ने तीन महीनों के भीतर तीन स्टेट का सीएम बदल चुकी है। कर्नाटक में भाजपा बीएस येदियुरप्पा की जगह पर बासवराज बोम्मई,उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह तीरथ सिंह रावत को सीएम बनाया गया। फिर पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। तीरथ सिंह रावत ने दो जुलाई, जबकि येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को अपना इस्तीफा दिया था।