बिहार: बक्सर में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस टीम पर हमला, पांच पुलिसकर्मी जख्मी
बक्सर जिले के चक्की ओपी एरिया में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। हमले में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
- पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला
- जख्मी पांच पुलिसकर्मी में से तीन की हालत गंभीर
बक्सर। जिले के चक्की ओपी एरिया में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। हमले में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
यूपी से शराब की बड़ी खेप आने की थी सूचना
बताया जाता है कि चक्की ओपी पुलिस को शनिवार की शाम सूचना मिली थी कि विशेश्वर डेरा, भानगढ़ के रास्ते यूपी से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को उस तरफ रवाना कर दिया गया। पुलिस की टीम रोड पर इंतजार करने लगी। कई बाइक पर शराब लायी जा रही थी, पुलिस ने उन्हेंभ रोकने का प्रयास किया। लेकिन वे भागने लगे। पुलिस टीम ने बाइक सवार तस्करों का पीछा करना शुरू किया। पुलिस पीछा करते-करते गायघाट पहुंच गई।
गांव में जाते ही पहले से तैयार ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। ग्रामीण पुलिस पर पथराव करने लगे। ग्रामीणों के पथराव के कारण गश्तीी दल को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा। पथराव में पांच पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गये। सीनीयर पुलिस अफसरों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही डुमरांव डीएसपी केके सिंह के नेतृत्व में कृष्णब्रह्म और ब्रह्मपुर पुलिस गांव पहुंची। पुलिस ने आठ हमलावरों को अरेस्ट कर लिया है। शराब तस्करों के हमले में जख्मी पांडेय, राजेश यादव और श्रीभगवान सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है।