Bihar: भागलपुर में एक्सक्युटिव इंजीनियर के बेडरूम से मिले डेढ़ करोड़ कैश, किचन में छुपाये थे ज्वेलरी
बिहार पुलिस की निगरानी की स्पेशल टीम ने बुधवार को भागलपुर में हैं पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के घर रेड कर करोड़ों रुपये की संपत्ति बरामद किया है। निगरानी की रेड में इंजीनियर के घर से डेढ़ करोड़ रैश लाखों मूल्य के सोने और हीरे की ज्वेलरी सहित करोड़ों रुपये मूल्य के जमीन के दस्तावेज बरामद किये गये हैं।
- विजीलेंस रेड में करोड़ों की संपत्ति का पता चला
- सत्ताधारी दल के दिग्गज नेता के करीबी हैं पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर
पटना। बिहार पुलिस की निगरानी की स्पेशल टीम ने बुधवार को भागलपुर में हैं पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के घर रेड कर करोड़ों रुपये की संपत्ति बरामद किया है। निगरानी की रेड में इंजीनियर के घर से डेढ़ करोड़ रैश लाखों मूल्य के सोने और हीरे की ज्वेलरी सहित करोड़ों रुपये मूल्य के जमीन के दस्तावेज बरामद किये गये हैं।
यह भी पढ़ें:इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इलाहाबाद के स्टूडेंट अनुराग मकाडे को मिला 1.25करोड़ का पैकेज
निगरानी की टीम गलत तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के जोगसर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर स्थित घर पर रेड मारी है। शर्मा की तैनाती बिहार सरकार के पथ निर्माण समेत अन्य मालदार विभागों में रही है। निगरानी विभाग के छह अफसर धड़धड़ाते घर में घुसे और ड्राइंग रूम, किचन और बैडरूम को कवर कर तलाशी शुरू की। टीम को किचन से जेवरात मिले हैं, जबकि बेडरूम से नकद और ड्राइंग रूम से बेशकीमती भूखंडों के दस्तावेज बरामद हुए हैं। घर के अंदर मौजूद लोगों को एक कमरे में बैठा कर टीम के अधिकारी पूछताछ भी कर रहे हैं।
इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के आवास के अलावा कार्यालय में भी छापेमारी हुई है। आवास के आसपास सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। आय सेअधिक संपत्ति के मामलेमेंइंजीनियर के खिलाफ पटना में 24 जुलाई को केस दर्ज किया गया था। इसी क्रम में रेड करने पटना सेविजिलेंस की टीम बुधवार सुबह भागलपुर पहुंची। टीम का नेतृत्व विजिलेंस के डीएसपी संजय जायसवाल कर रहे हैं। टीम में 10 अधिकारी शामिल हैं। बताया जा रहा खुद श्रीकांत शर्मा भी घर पर मौजूद हैं। जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े तीन-चार एग्रीमेंट पेपर भी मिले हैं, जिनमें भागलपुर, देवघर और मुंगेर के प्रॉपर्टी डीलरों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। टीम को कई फ्लैट के भी दस्तावेज मिले हैं, जिनमें इंजीनियर ने लाखों का निवेश कर रखा है।
बिहार के बड़े लीडर के करीबी हैं श्रीकांत
इंजीनियर श्रीकांत सूबे की सत्ता में दखल रखने वाले एक बड़े नेता के करीबी माने जाते हैं। इनके यहां विभिन्न महकमे में ट्रांसफर-पोस्टिंग की पैरवी के लिए लंबी लाइन लगी रहती थी। ऊंची बोली वालों को वरीयता देकर झटके में काम कर देने में माहिर श्रीकांत के घर रेड ने बड़े-बड़े राजनीतिक टीकाकारों को भी हिला दिया है। राजनीतिक तौर पर इस छापेमारी के कई मायने निकाले जाने लगे हैं। सत्ता के बनते-बिगड़ते समीकरण को लेकर भी छापेमारी की कार्रवाई को देखा जा रहा है। विक्रमशिला पुल के समानांतर पुल बनाने का काम भी श्रीकांत की देखरेख में कराए जाने की बात कही जा रही है।