बिहार: Superintendent Engineer के घर से 49 लाख कैश बरामद,आय से अधिक संपत्ति का केस

मुजफ्फरपुर पुलिस ने दरभंगा के ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत Superintendent Engineer अनिल कुमार के दरभंगा व पटना स्थित आवास पर रेड कर 49 लाख रुपये कैस बरामद किये हैं। मुजफ्फरपुर जिले के फकुली में वाहन जांच के दौरान उनकी स्कार्पियों से18 लाख कैश मिले थे।

बिहार: Superintendent Engineer के घर से 49 लाख कैश बरामद,आय से अधिक संपत्ति का केस
  • पटना,दरंभंगा व खगड़िया में घर पर पुलिस रेड
  • गाड़ी से शनिवार को मिला था 18 लाख कैश

पटना। मुजफ्फरपुर पुलिस ने दरभंगा के ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत Superintendent Engineer अनिल कुमार के दरभंगा व पटना स्थित आवास पर रेड कर 49 लाख रुपये कैस बरामद किये हैं। मुजफ्फरपुर जिले के फकुली में वाहन जांच के दौरान उनकी स्कार्पियों से18 लाख कैश मिले थे।

प्रॉपर्टी के कागजात जब्त
मुजफ्फरपुर पुलिस ने Engineer  दरभंगा के बहरेटा स्थित किराये के मकान से 49 लाख रुपये मिले। इसके अलावा प्रॉपर्टी से संबंधित कागजात भी मिले हैं। पुलिस ने अभियंता के लैपटॉप को भी जब्त किया है। अबतक अभियंता के पास से कुल 67 लाख रुपये नकद बरामद हो चुके हैं। एसएसपी जयंतकांत के निर्देश पर एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने टीम के साथ शनिवार देर रात Engineer के दरभंगा स्थित निजी आवास पर रेड की। वहां से 49 लाख रुपये कैश और प्रॉपर्टी के कागजात जब्त किये गये।  
Engineer से पूछताछ में पता लगा कि इंजीनियर का पटना के जगदेव पथ और वेटनरी कॉलेज के समीप दो फ्लैट हैं। वहां भी टीम ने रेड की। लेकिन, वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ। वेटनरी कॉलेज रोड स्थित फ्लैट पर पुलिस को सिर्फ उनकी पत्नी मिलीं। पुलिस टीम ने Engineer के खगड़िया स्थित पैतृक घर पर भी रेड की लेकिन कुछ नहीं मिला।एएसपी वेस्ट ने बताया कि अधीक्षण अभियंता के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और आय से अधिक संपत्ति मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। इनकम टैक्स और इओयू की टीम एसओपी के अनुसार जांच कर रही है। बरामद कैश अभी पुलिस के पास ही है। जांच पूरी होने के बाद इसे ईओयू के हवाले किया जायेगा।

Engineer अपनी आलमीरा के शेफ में रखता था कैश
पुलिस ने जब दरभंगा स्थित इंजीनियर के क्वार्टर पर रेड की तो कमरे में एक शेफ मिला। इसमें से कैश बरामद हुआ। अवैध तरीके से अर्जित किये गए रुपये को वह शेफ में रखता था।इनकम टैक्स और आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने कुढ़नी पुलिस स्टेशन पहुंचकर Superintendent Engineer से पूछताछ शुरू की। प्रॉपर्टी के कागजात की स्क्रूटनी की जा रही है। इसमे जमीन के कुछ कागजात मिले हैं। अन्य की जांच चल रही है। पूछताछ में Engineer ने बताया है कि वह दरभंगा से कैश लेकर पटना अपने आवास पर जा रहा था। इसी दौरान चेकिंग में पकड़ा गया।  Engineer ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर रखी है। इसका पता किया जा रहा है। उसके बैंक अकाउंट के बारे में भी पता लगा है। उसकी पत्नी और रिश्तेदारों के भी बैंक एकाउंट खंगाले जायेंगे। 
इंजीनियर कस्टडी में
इंजीनियर से शनिवार पूरी रात पूछताछ की गई। उसकी तबीयत बिगड़ गयी। फिलहाल कुढ़नी पुलिस स्टेशन पर उसका इलाज किया जा रहा है। इंजीनियर अनिल कुमार और ड्राइवर सरोज सिंह को कस्टडी में लेकर पूछताछ जारी है। एसएसपी को इंजीनियर द्वारा ढाई करोड़ रुपये ले जाने की सूचना मिली थी।स्कार्पियो को फकुली चेकपोस्ट के पास रोककर  तलाशी लेने पर डिक्की में रखे  बैग से 18 लाख केश मिले।