पूर्वी चंपारण में आधी रात को महिला कांस्टेबल ने SP पर तान दी राइफल, मैं कहती हूं वहीं रुक जाओ वरना...
पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा पुलिस स्टेशन में पोस्टेड महिला कांस्टेबल आकृति कुमारी ने आधी रात को जब कैंपस में एक अनजान व्यक्ति को घुसते देखा तो बिना भय खाये उसने रुकने को कहा। जब वह नहीं रुका तो उसने राइफल तान दी। वह अनजान व्यक्ति और कोई नहीं वरन सादे लिबास में एसपी डा. कुमार आशीष थे। एसपी महिला कांस्टेबल से प्रभावित होकर को पुरस्कृत किया।
- चेकिंग में निकले के एसपी कांस्टेबल की 'दबंगई' देख हुए प्रसन्न, किया पुरस्कृत
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा पुलिस स्टेशन में पोस्टेड महिला कांस्टेबल आकृति कुमारी ने आधी रात को जब कैंपस में एक अनजान व्यक्ति को घुसते देखा तो बिना भय खाये उसने रुकने को कहा। जब वह नहीं रुका तो उसने राइफल तान दी। वह अनजान व्यक्ति और कोई नहीं वरन सादे लिबास में एसपी डा. कुमार आशीष थे। एसपी महिला कांस्टेबल से प्रभावित होकर को पुरस्कृत किया।
यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश : मुरादाबाद की महिला कांस्टेबल ने वर्दी में बनाया इंस्टाग्राम रील, एसपी ने किया सस्पेंड
एसपी ने कोड वर्ड में कांस्टेबल को कुछ समझाया
जिले में क्राइम कंट्रोल व रात में पुलिस स्टेशन की वास्तविक स्थिति को नजदीक से देखने के इरादे से एसपी डा. कुमार आशीष आधी रात सादे लिबास में अचानक लखौरा पुलिस स्टेशन पहुंचे। वहां तैनात महिला कांस्टेबल आकृति कुमारी ने उन्हें तेज आवाज में रोकते हुए उन पर राइफल तान दी। एसपी ने जब कोड वर्ड में कुछ कहा, तब जाकर महिला कांस्टेबल ने उन्हें अंदर जाने दिया। महिला कांस्टेबल के जज्बे एवं बहादुरी को देख एसपी काफी खुशी हुए। उसे शाबाशी देते हुए पुरस्कृत भी किया।
एसपी ने कही एफआइआर कराने की बात
पुलिस स्टेशन अंदर पहुंचे एसपी ने अपनी पहचान जाहिर करने से पहले आम आदमी बनकर एफआइआर दर्ज कराने की बात की। नाइट ओडी में तैनात सब इंस्पेक्टर रामभुलेश पासवान थानाध्यक्ष को बुलाने गये। इसी बीच कुछ पुलिस कर्मियों ने एसपी को पहचान लिया। इसके बाद एसपी ने पुलिस स्टेशन की व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान हाजत, सिरिस्ता के अलावा स्टेशन डायरी को भी देखा। उन्होंने पुलिस के सभी कमरे, सीसी कैमरा, कम्प्यूटर, पेट्रोलिंग वाहन, वायरलेस सेट आदि का भी निरीक्षण किया। स्टेशन डायरी 24 घंटे पीछे रहने पर थानाध्यक्ष से जवाब मांगा। एसपी ने लखौरा पुलिस स्टेशन के ही वायरलेस सेट से जिले के सभी पंट्रोलिग वाहनों की लोकेशन ली। इसके बाद एसपी टाउन पुलिस स्टेशन पहुंचे। लापरवाही को लेकर वहां तैनात एक कांस्टेबल को फटकार लगाई। पुलिस स्टेशन के सभी कमरों को देखा। पेट्रोलिंग के बारे में भी पूछताछ की।