उत्तर प्रदेश : मुरादाबाद की महिला कांस्टेबल ने वर्दी में बनाया इंस्टाग्राम रील, एसपी ने किया सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की एक महिला कांस्टेबल को वर्दी में इंस्टाग्राम रील बनाने पर एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।मुरादाबाद के एंटी रोमियो स्क्वाड में शामिल महिला कांस्टेबल मोहिनी ने वर्दी में फिल्मी गाने पर खूब डांस कर इसकी वीडियो बनायी। वीडिओ को इंस्टाग्राम पर वायरल भी कर दिया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की एक महिला कांस्टेबल को वर्दी में इंस्टाग्राम रील बनाने पर एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।मुरादाबाद के एंटी रोमियो स्क्वाड में शामिल महिला कांस्टेबल मोहिनी ने वर्दी में फिल्मी गाने पर खूब डांस कर इसकी वीडियो बनायी। वीडिओ को इंस्टाग्राम पर वायरल भी कर दिया।
यह भी पढ़ें:पंजाब: स्वर्ण मंदिर के पास तंबाकू खा रहे व्यक्ति को निहंगों ने उतारा मौत के घाट, वीडियो वायरल
महिला कांस्टेबल वीडियो में अलग-अलग अंदाज में गानों पर एक्टिंग और डायलाग बोलती नजर आ रही हैं। इस मामले एसएसपी हेमंत कुटियाल ने जांच के आदेश दिए थे। सीओ की जांच के बाद गुरुवार को महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया। एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जांच के बाद महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह दिखाने की कोशिश
महिला कांस्टेबल रील में खुद को फिल्म एक्ट्रेस की तरह दिखाने की कोशिश कर रही हैं। इंस्टा रील वायरल होने के बाद मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल ने जांच के आदेश दिए थे। एक ट्विटर अकाउंट के जरिए वीडियो को ट्वीट करके मुरादाबाद पुलिस को टैग किया गया था। इसी पर मुरादाबाद पुलिस ने जवाब देते हुए कार्रवाई की बात कही थी।
मुरादाबाद पुलिस की ओर से कहा गया था कि उक्त संबंध में जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस नोडल अधिकारी महिला सुरक्षा दल को निर्देशित किया गया है। सीओ सिविल लाइंस डा. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सीनीयर अफसर के निर्देश पर इस मामले की जांच की गई। असके बाद महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया।