बिहार: बाहुबली एमएलए अनंत सिंह ने कहा- RJD से लड़ेंगे चुनाव, तेजस्वी जी होंगे अगले CM

बिहार की राजनीति में एक जमाने में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की आंखों की किरकिरी और सीएम नीतीश कुमार के करीबी रहे मोकामा से बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह इस बार ने आरजेडी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है।

बिहार:  बाहुबली एमएलए अनंत सिंह ने कहा- RJD से लड़ेंगे चुनाव, तेजस्वी जी होंगे अगले CM
बाहुबली एमएलए अनंत सिंह।

पटना। बिहार की राजनीति में एक जमाने में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की आंखों की किरकिरी और सीएम नीतीश कुमार के करीबी रहे मोकामा से बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह इस बार ने आरजेडी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। पटना में जेल से सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाये गये एमएलए ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर लिया है। एमएलए इस के फैसले की जानकारी क्षेत्र में उनके करीबी कार्तिक सिंह उर्फ मास्टर साहब ने भी समर्थकों को दे दी है। 
कोर्ट में नहीं हो सकी सुनवाई

अनंत सिंह ने कहा कि उन्हें़ परेशान करने के लिए स्टेट गवर्नमेंट ने पुलिस और वकीलों की टीम लगाई है। कोरोना के संक्रमण के दौरान किसी भी कैदी की फिजिकल पेशी पर रोक है, लेकिन उनकी पेशी कराई जा रही है। हालांकि, एक एडवोकेट के मर्डर के विरोध में वकीलों के न्यायिक कार्य से अलग रहने के कारण अनंत सिंह के मामले की सुनवाई नहीं हुई। न्यायाधीश ने सुनवाई के लिए अगली तिथि 17 सितंबर निर्धारित किया है।

तेजस्वी को बताया अगला सीएम

अनंत सिंह ने कहा कि वे लालू प्रसाद यादव के साथ हैं। उन्होंकने कहा कि बिहार के अगले सीएम तेजस्वी यादव ही बनेंगे। अजंम सिंह ने कहा कि वे आरजेडी के टिकट पर मोकामा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

एके 47 बरामदगी मामले में जेल में बंद

उल्लेखनीय है कि अनंत सिंह फिलहाल घर से एके-47 व हैंड ग्रेनेड की बरामदगी के मामले में पटना के बेउर जेल में बंद हैं। इस मामले में उनकी जमानत याचिका पटना हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी है। इसी मामले की सुनवाई के दौरान गुरुवार को अनंत सिंह की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी थी। पिछले साल पटना जिले के बाढ़ स्थित लदमा के  उनके पैतृक आवास पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने एके-47 राइफल व हैंड ग्रेनेड सहित कई अन्य अवैध आर्म्स आदि बरामद किए थे। पुलिस ने उनके खिलाफ यूएपीए एक्ट के तहत भी एफआइआर दर्ज किया था। इसके बाद अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

कभी नीतीश के करीबी रहे, अब लालू के साथ

अनंत सिंह को कभी सीएम नीतीश कुमार का करीबी माना जाता था। वे JDU के एमएलए भी रहे थे। लेकिन बाढ़ में पुटुस यादव नामक युवक की मर्डर के मामले में उन्हेंम जेल जाना पड़ा। तब लालू प्रसाद यादव ने उनपर कानूनी कार्रवाई का दबाव बनाया था। बदले सत्ताड समीकरण में जेडीयू ने उन्हेंा टिकट नहीं दिया, तो वे निर्दलीय ही मैदान में कूद पड़े और फिर एमएलए बन गये। बिहार में राजनीति के समीकरण बदले हैं और अनंत सिंह ने लालू के समर्थन में बयान दिया है।