बिहार: पूर्णिया में बड़ा रोड हादसा, तिलक चढ़ाकर लौट रही स्कार्पियो तालाब में डूबी, नौ लोगों की आन द स्पाट मौत

बिहार के पूर्णिया जिले में ताराबाड़ी गांव के पास रोड हादसे में एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हैं। सभी तिलक चढ़ाकर लौट रहे थे।

बिहार: पूर्णिया में बड़ा रोड हादसा, तिलक चढ़ाकर लौट रही स्कार्पियो तालाब में डूबी, नौ लोगों की आन द स्पाट मौत
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में ताराबाड़ी गांव के पास रोड हादसे में एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हैं। सभी तिलक चढ़ाकर लौट रहे थे।
मृतकों में गंगा प्रसाद यादव (60 वर्ष),संदीप लाल यादव (55 वर्ष), राम किशन यादव (70 वर्ष),मानिक शर्मा (65 वर्ष), गुलाब चन्द यादव (55 वर्ष),अमर चन्द्र यादव (25 वर्ष), कालो यादव (30 वर्ष),तनवीर आलम (25 वर्ष) व करण कुमार यादव (25 वर्ष) शामिल हैं। स्कॉर्पियो अनकंट्रोल होकर तालाब में जा घुसी। हादसे में तिलक चढ़ाने वाले लड़की के भाई और पिता की भी मौत हुई है। हादसा हुआ। स्कार्पियो में कुल 11 लोग सवार थे। जिसमें से दो की जान बच गई।
किशनगंज के नुनिया के रहने वाले सभी लोग तिलक समारोह से ताराबाड़ी गांव से लौट रहे थे। सरकार ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।बायसी एसडीएम कुमारी तौसी ने बताया कि नौ लोगों की बॉडी अभी तक निकाला गया है। ये सभी लोग बेटी का तिलक करने खपड़ा ताराबाड़ी गये थे। वहां से शुक्रवार की देर रात अपने गांव किशनगंज जिले के नूनिया गांव लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया।मोड़ के कारण स्कार्पियो गड्ढे में पलट गई।