Bihar : रामविलास पासवान की जयंती पर चिराग ने भरी हुंकार, हाजीपुर से चुनाव लड़ने का किया ऐलान 

एलजेपी के संस्थापक एक्स सेंट्रल मिनिस्टर रामविलास पासवान के 77वीं जयंती पर हाजीपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने श्रद्धांजलि दी। सर्किट हाउस स्थित बाबा चुहरमल नगर में रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Bihar : रामविलास पासवान की जयंती पर चिराग ने भरी हुंकार, हाजीपुर से चुनाव लड़ने का किया ऐलान 
रामविलास पासवान को 77वीं जयंती पर श्रद्धांजलि।
  • हाजीपुर का अंग हूं हाजीपुर का बेटा हूं

पटना। एलजेपी के संस्थापक एक्स सेंट्रल मिनिस्टर रामविलास पासवान के 77वीं जयंती पर हाजीपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने श्रद्धांजलि दी। सर्किट हाउस स्थित बाबा चुहरमल नगर में रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

यह भी पढ़ें:Jharkhand : IAS अविनाश कुमार को मिला होम डिपार्टमेंट का एडीशनल चार्ज


रामविलास पासवान की प्रतिमा पर उनकी पत्नी रीना पासवान और बेटी समेत परिवार के सभी सदस्यों ने भी माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान चिराग पासवान वरीना पासवान समेत पूरा परिवार भावुक दिखे।

देश को खल रही उनकी कमी: नित्यानंद राय
मौके पर नित्यानंद राय ने कहा कि रामविलास पासवान की कमी  राज्य ही नहीं पूरे देश की राजनीति में खल रही है। वह हमारे बड़े भाई के समान थे। राजनीति में बहुत कुछ उनसे सिखने को मिला है। नित्यानंद राय ने कहा कि रामविलास पासवान हमेशा गरीब, वंचित, दलित, महादलित सभी के लिए सोचते थे। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान ने केवल बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश की राजनीति पर राजनीति पर अमिट छाप छोड़ी है। उनके मार्गदर्शन और सानिध्य में राजनीतिक में मुझे कम करने का मौका मिला है। उनका हाजीपुर की धरती से विशेष लगाव रहा है।  उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान हमेशा हाजीपुर की जनता युवा नौजवान छात्र किसान गरीब वंचित के लिए चिंतित रहते थे। रामविलास पासवान का पूरा जीवन दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, वंचितों तथा सभी वर्गों के जरूरतमंद की सेवा में समर्पित रहा। उनके साथ के अनेक स्मृतियां आज भी मेरे जेहन में है।

जन-जन के नेता थे रामविलास: सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि रामविलास पासवान जन-जन के नेता थे। राजनीति में उनकी कमी आज खल रही है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा गरीब, दलित, महादलित, बचित, शोषित की आवाज को बुलंद करते रहे हैं।
चिराग पासवान ने हाजीपुर से चुनाव लड़ने का किया एलान
चिराग पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए रामविलास पासवान के अधूरे सपना को पूरा करने के लिए हाजीपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हाजीपुर हमारे पिता की कर्मभूमि रही है। यहां की धरती से उनका विशेष लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि मैं हाजीपुर का अंग हूं, हाजीपुर का बेटा हूं। हमारे पिता की पहचान हाजीपुर से है।  हाजीपुर की पहचान रामविलास पासवान से है। उन्होंने अपने जीवन काल में हाजीपुर में सीपेट नाईपर रेलवे जोनल कार्यालय एवं होटल मैनेजमेंट आदि संस्थान देने का काम किया है।
क्यों नहीं जायेंगे हाजीपुर, हमारी मां है हाजीपुर
चिराग पासवान ने कहा कि हमारे पिता के जाने के बाद आप लोगों ने साथ दिया है। आप लोग अगर नहीं होते तो हम टूट जाते। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने हमारी पार्टी और परिवार को तोड़ने के लिए साजिश रची थी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि चिराग पासवान हाजीपुर क्यों जाता है। वहां जाकर वह क्या कर लेगा। क्यों नहीं जाएंगे हाजीपुर, हमारी मां है हाजीपुर।
राजनीतिक हत्या का प्रयास कर रहे कुछ लोग
चिराग पासवान ने कहा कि जब तक बिहार को विकसित राज्य नहीं बनाएंगे, तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि कई लोग एकजुट होकर मेरी राजनीतिक हत्या के प्रयास में है, चिराग पासवान की राजनीतिक खत्म करने में जुटे हैं। चिराग पासवान ने कहा कि रामविलास पासवान चाहते थे कि उनका बेटा चिराग हाजीपुर से चुनाव लड़े। उन्होंने कहा कि हर कोई चाहेगा कि घर का बेटा आगे बढ़े।चिराग पासवान ने कहा कि आज बिहार में सत्ता में बैठे लोगों से बिहार की जनता को यह सवाल पूछना चाहिए कि आज बिहार क्यों विकसित नहीं हुआ। बिहार के लोग शिक्षा और रोजगार के लिए दिल्ली मुंबई क्यों जा रहे हैं। क्या कभी अपने दिल्ली और मुंबई के लोगों को बिहार में शिक्षा और रोजगार के लिए आते देखा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 सालों से मुख्यमंत्री के पद पर बने हुए हैं, इसके बावजूद बिहार सबसे पिछड़ा राज्य किस श्रेणी में आता है।